संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Ajay Devgn Driving Scooty: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) की सक्सेस को काफी इंजॉय कर रहें हैं। बता दें कि इस फिल्म को रिलीज़ हुए 15 दिन बीत चुके हैं और पहले दिन से लेकर अभी तक ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन पर बनी हुई है। फिल्म ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन के साथ तब्बू ने काम किया है। इन दोनों की साथ में ये 8वीं फिल्म है।
Sabko bhasm karega Bholaa ka unstoppable force 👊#BholaaTeaserOutNow #BholaaIn3D@ajaydevgn #Tabu @ADFFilms #BhushanKumar #KrishanKumar @prabhu_sr @KumarMangat @vicky1980 @RaviBasrur @Irshad_Kamil @Meena_Iyer #ShivChanana @TSeries @dreamwarriorpic @RelianceEnt pic.twitter.com/ZZzG1zl2io
— Devgn Films (@ADFFilms) November 26, 2022
बताया जा रहा है कि अजय देवगन की अगली पिक्चर में भी तब्बू के साथ ही उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। ये फिल्म है ‘भोला’, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। अजय देवगन ने कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया था, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। अब अजय ने फिल्म से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ एक्टर अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भोला’ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय देवगन ने अपनी खुशी जाहिर की है। बता दें कि ये वीडियो ‘भोला’ फिल्म की शूटिंग के सेट से शेयर किया गया है।
@ajaydevgn It’s good when a mob chases you for the right reasons. Grateful for their ❤️
PS – Always wear a helmet while riding. My head is bare because I was a part of the shoot.#SetsOfBholaa @ajaydevgn @ADFFilms pic.twitter.com/mvUvAUhkTd— Bablu AJ FAN (@FanBablu) December 3, 2022
सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय देवगन एक सीन में स्कूटी चला रहें हैं और उनके पीछे काफी लोगों की भीड़ है। बता दें कि ये भीड़ फैंस की है, जो काफी ज्यादा संख्या में वहां मौजूद थे, सिर्फ अजय देवगन की झलक देखने के लिए। अजय देवगन को स्कूटी चलाता देख फैंस उनके पीछे खुशी से दौड़ने लगे। भारी संख्या में भीड़ उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ती भागती नज़र आ रही है।
हालांकि, स्कूटी ड्राइव करने के दौरान अजय देवगन ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय देवगन ने एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होनें लिखा, “जब भीड़ सही कारणों से आपका पीछा करें तो अच्छा है। उनके लिए आभारी हूं।” इसके साथ अजय ने राइट के दौरान हेलमेट पहनने की भी सलाह दी है। उन्होने ये भी बताया कि मेरा सिर इस वजह से खाली है, क्योकि वो फिल्म की शूटिंग कर रहें हैं।
इसके साथ बता दें कि अजय देवगन ने हाल ही में फिल्म ‘दृश्यम 2’ की सक्सेस पार्टी आयोजित की थी, जिसमें फिल्म के कलाकारों के अलावा इंडस्ट्री से भी कईं स्टार्स ने शिरकत की थी। ‘दृश्यम 2’ ने दो हफ्तों के अंदर ही पूरी दुनिया में 200 करोड़ पार का बिजनेस कर लिया है। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म डंका बजा रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम 2’ ने अब तक 167.93 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
At the #Drishyam2 party ✨ pic.twitter.com/AQHIAUN3hE
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 1, 2022
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.