संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
बॉलीवुड के सुपरस्टार रोमांस किंग शाहरुख खान को अब तक हमने बहुत से रूप देखे हैं. लेकिन उनका एक अलग ही रूप पहली बार देखने को मिला रहा है. शाहरूख इस वक्त सऊदी अरब में हैं। एक्टर यहां पर अपनी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के लिए गए थे।
अब उनकी फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। साथ किंग खान ने कुछ वक्त पहले ट्वीट करके उमराह करने की इच्छा जताई थी. अब देखिये वो पल भी आया जब शाहरुख खान की ये मन्नत भी पूरी हो गई है।
एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, मक्का-मदीना इंशा अल्लाह जल्द ही. सभी को खुश करना चाहते हैं. जब मैं बच्चा था जब मेरे पास एक खिलौना पियानो था. इसे याद करता हूं. सउदी नहीं जा पाया. वहीं इस ट्वीट के बाद शाहरुख की कुछ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. बता दें की शाहरुख फिल्म डंकी की शूटिंग खत्म होने के बाद उमराह के लिए मक्का पहुंच गए हैं। जिसकी फोटोज तेजी से वायरल हो रही है।
Bollywood Actor Shah Rukh Khan @iamsrk performed Umrah in #Mecca today.
May Allah swt accept his umrah, Ameen. #ShahRukhKhan@SRKUniverse pic.twitter.com/vPTKUSwKE6
— سعود حافظ | Saud Hafiz (@saudrahman27) December 1, 2022
शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा फिल्म ‘डंकी’ का सऊदी अरब शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। वीडियो में उन्होंने ने फिल्म के अन्य एक्ट्रेस और टीम को भी धन्यवाद दिया। इसके अलावा सऊदी अरब के संस्कृति और फिल्म मंत्रालय को भी धन्यवाद कहा। शाहरुख मक्का की इस्लामी तीर्थयात्रा उमराह करने के लिए पहुंच गए।
May Allah bless you and reward you for performing Umrah @iamsrk ❤️
A truly beautiful sight to see you in our Holy place, Shah Rukh … MashaAllah … my heart is fulll 🥺🫶🏽#ShahRukhKhan pic.twitter.com/XjxakFMwuD
— Samina ✨ (@SRKsSamina_) December 1, 2022
वहीं शाहरुख ने मक्का यात्रा की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो में एक्टर एक दम अलग लिबास में नजर आ रहे हैं। वह सफेद कपड़े में दिखाई दे रहे हैं। उन्हें सेक्योरिटी से घिरे हुआ है। फोटोज के साथ एक्टर का वीडियो भी सामने आया है. किंग खान को उमराह के सफेद कपड़े में देखा जा सकता है.
इस दौरान शाहरुख खान ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए फेस मास्क भी लगाया हुआ था. चारों तरफ अभिनेता लोगों से घिरे दिखाई रहे दे रहे थे. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अभिनेता के फैंस वीडियो और तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.