इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shah Rukh Khan To Shoot With Salman Khan For Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 (Tiger 3) की चर्चा जोरो पर हैं। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के काम करने की चर्चा भी है। दरअसल, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शाहरुख खान जल्द ही सलमान खान की इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं।
अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। क्योंकि काफी समय से वो दोनों के साथ आने का और बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। एक तरह लंबे समय से चली आ रही दोनों के बीच की दुश्मनी भी खत्म करने का ये तरीका बेहद नायाब और अनोखा है। वहीं शाहरुख खान ने फैंस को अपने पठान लुक की एक झलक दी जिसके बाद उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती नजर आई।
लेकिन फिल्म के शौकीन हकीकत में सलमान और शाहरुख के साथ आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और ये होने वाला भी है कि टाइगर और पठान एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हम पहले से ही जानते हैं कि सलमान खान ने शाहरुख की पठान में टाइगर के रूप में अपने कैमियो की शूटिंग पूरी कर ली है. और अब समय आ गया है कि पठान एहसान वापस करें और टाइगर 3 के सेट पर अपनी एंट्री करें। ऐसे में यूनिट के करीबी लोगों ने खुलासा किया है कि शाहरुख जून के महीने में मुंबई में एक सेट पर सलमान के साथ शूटिंग करेंगे।
फिलहाल शाहरुख स्पेन में पठान की शूटिंग कर रहे हैं और इस महीने के आखिर तक मुंबई लौट आएंगे। उसके बाद, वो अप्रैल में राजू हिरानी की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। सलमान जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू करेंगे और फिर दोनों कलाकार अपनी-अपनी शूटिंग से ब्रेक लेंगे और ह्यटाइगर 3ह्ण के लिए एक बहुत ही दिलचस्प सीक्वेंस पूरा करेंगे।
Read More: Lakme Fashion Week 2022 जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर से लेकर न्यासा देवगन का दिखा गॉर्जियस लुक
Read More: Film Saaf एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी स्टारर सीरीज ‘साफ’ की शूटिंग हुई शुरु
Read More: Shah Rukh Khan Shares His Shirtless Photo कहा, पठान को कैसे रोकोगे…’
Connect With Us : Twitter Facebook