इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Shaheer Sheikh New Song Tash Ke Patte Released: टीवी एक्टर शाहिर शेख (Shaheer Sheikh) इन दिनों अपने सीरियल पवित्र रिश्ता सीजन 2 को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अब इस एक्टर का नया गाना ‘ताश के पत्ते’ (Tash Ke Patte) भी 28 जनवरी यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। बता दें कि फैंस को उनका ये गाना खूब पसंद आ रहा है और यूजर्स इस पर खूब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस नए म्यूजिक एलबम में शाहिर शेख के अपोजिट निशा गुरगैन (Nisha Guragain) नजर आ रही हैं जो एक फेमस सोशल मीडिया स्टार हैं। शाहिर शेख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है और फैंस से इस गाने का बारे में उनकी प्रतिक्रिया पूछी है।
Also Read: Mohabbat Hai Teaser Out रेट्रो लुक में दिखे हिना खान और शाहिर शेख
बता दें कि शाहिर का ये नया गाना पंजाबी सॉन्ग है, जिसे भानु पंडित ने गाया है और सौरभ चंद्राकर ने प्रोड्यूस किया है। गाने को आत्मा म्यूजिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। एक्टर शाहिर शेख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर लिखा, यूट्यूब पर गाने के बारे में आप क्या सोचते हैं कमेंट सेक्शन में हमें बताएं। फैंस उनकी पोस्ट और गाने पर तारीफ करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रिलीज होने के बाद अब तक इस गाने को एक लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
वहीं इस गाने में एक्टर शाहिर शेख का लुक भी पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। फैंस को गाने के साथ शाहिर का लुक भी खूब पसंद आ रहा है। एक प्रशंसक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘शाहिर आप बहुत हैंडसम लग रहे हो’, तो वहीं दूसरे प्रशंसक ने लिखा, ‘आपका न्यू लुक इसकी के साथ फायर वाले इमोजी भी पोस्ट किए’। इसी तरह से अन्य प्रशंसक भी उनके लुक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले शाहिर शेख का गाना ‘बारिश बन जाना’ दर्शकों को खूब पसंद आया था। इस गाने में उनके अपोजिट एक्ट्रेस हिना खान नजर आईं थी।
Read More: Hrithik Roshan Dating Mystery Girl इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट !
Read More: Kareena And Saif Ali Khan Host Party At Their Home ब्लैक थीम पर थी पार्टी, ये लोग हुए शामिल
Read More: Kajol Becomes Corona Positive बेटी न्यासा की फोटो लगाकर शेयर किया पोस्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.