ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Shahid Kapoor OTT Debut: शाहिद कपूर 'फर्जी' से कर रहे ओटीटी में डेब्यू, फैन्स के सामने टीज किया अपना नया रोल

Shahid Kapoor OTT Debut: शाहिद कपूर 'फर्जी' से कर रहे ओटीटी में डेब्यू, फैन्स के सामने टीज किया अपना नया रोल

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : January 4, 2023, 9:42 pm IST
ADVERTISEMENT
Shahid Kapoor OTT Debut: शाहिद कपूर 'फर्जी' से कर रहे ओटीटी में डेब्यू, फैन्स के सामने टीज किया अपना नया रोल

ओटीटी की बढ़ती पॉपुलैरिटी और लोगों के दिल में जगह बना चुके अनेक ओटीटी प्लेटफार्मर्स पर अब सभी अभिनेता और अभिनेत्री आना चाहते है। कुछ एक्टर्स और एक्टरेस ने अपना डेब्यू काफी साल पहले ही कर लिया था, और कुछ अब कर रहें है। जाहिर है इसे आने वाले समय का बड़े पर्दा का रिप्लेसमेंट भी माना जा रहा है, इसीलिए सभी फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर भी रिलीज किए जाते है।

इसी कड़ी में अब अभिनेता शाहिद कपूर का भी ओटीटी पर डेब्यू होने जा रहा है। वह अपने नए वेबसीरीज ‘फर्जी’ के साथ ओटीटी पर डेब्यू कर रहें है। उन्होंने अपने फैन्स के साथ अपने नए रोल को टीज किया है।

OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम से शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम अकांउट को टैग करते हुए एक वीडियों पोस्ट किया जिसका कैप्शन दिया ‘Naya saal Naya maal’ (नया साल नया माल)। इस वीडियो में शाहिद कहते है, “मेरी जिंदगी का नया फेज, क्या लोगों को पसंद आएगा?….पर आर्टिस्ट तो आर्टिस्ट होता है न” इस वीडियो में शाहिद पेंटर की भूमिका में दिख रहें है।

राज और डीके द्वारा निर्देशित, इस सीरीज में अभिनेता विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फर्जी वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर आएगी।

Tags:

Amazon Prime VideofarziShahid KapoorShahid kapoor farziShahid kapoor web series

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT