इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shahnaz Gill: टीवी और पंजाबी की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर Shahnaz Gill सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ऐसी टूटी हैं कि एक्ट्रेस पिछले तीन हफ्तों से सोशल मीडिया, कैमरे और अपने काम हर जगह से दूरी बना ली है। सिद्धार्थ के निधन के बाद से ही शहनाज गिल मीडिया के सामने स्पॉट नहीं हुई है। ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा है कि शहनाज इस घटना से उभर कर एक बार फिर नॉर्मल हो। ऐसे में अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है कि शायद एक्ट्रेस अपने काम से जल्द ही सेट पर वापस कर ले।
Shahnaz Gill महीने के आखिर तक शूटिंग शुरू कर सकती है
दरअसल खबरों के मुताबिक शहनाज Diljit Dosanjh के साथ पंजाबी फिल्म हौसला (Hausla Rakh) कर रही है। इस फिल्म का एक प्रमोशनल गाना 15 सितंबर को शूट किया जाना था लेकिन सिद्धार्थ के निधन के बाद इसे पोस्टपोनड कर दिया गया है। ऐसे में मेकर्स उम्मीद लगा रहे हैं कि इस महीने के आखिर तक Shahnaz एक बार फिर शूटिंग शुरू कर सकती है। दरअसल इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिलजीत ने एक पोर्टल से बात करते हुए बताया कि हम Shahnaz Gill के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। इस गाने को 15 सितंबर को लंदन में छूट के जाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन मौजूदा हालात में ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में जल्द ही एक नई तारीख तय की जा सकती है। उम्मीद कर सकते हैं कि कुछ ही दिनों में हमारी शहनाज बातचीत हो।