ADVERTISEMENT
होम / Live Update / शाहरुख खान की पठान ने रचा इतिहास, सिर्फ 7 दिनों में 600 करोड़ रुपये कमाकर तोड़े कईं रिकोर्डस

शाहरुख खान की पठान ने रचा इतिहास, सिर्फ 7 दिनों में 600 करोड़ रुपये कमाकर तोड़े कईं रिकोर्डस

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 1, 2023, 11:25 pm IST
ADVERTISEMENT
शाहरुख खान की पठान ने रचा इतिहास, सिर्फ 7 दिनों में 600 करोड़ रुपये कमाकर तोड़े कईं रिकोर्डस

.

Shahrukh Khan ‘Pathaan’ Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को रिलीज़ हुए सात दिन हो चुके हैं। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पठान का जलवा अब भी बरकरार है। फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज़ होने के बाद से सिर्फ एक सप्ताह में ही दुनियाभर में 634 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘पठान’ ने अपने सातवें दिन भारत में 23 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है, जिसमें हिंदी में 22 करोड़ और सभी डब वर्जन में 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन है। सातवें दिन ओवरसीज ग्रॉस 15 करोड़ रुपये है।

जानकारी के अनुसार, 7 दिनों में ‘पठान’ ने अकेले विदेशी क्षेत्रों में 29.27 मिलियन डॉलर यानी 238.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि भारत में कुल कलेक्शन 330.25 हो गया है। जिसमें फिल्म ने हिंदी में 318.50 करोड़ रुपए और डब वर्जन में 11.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म पठान में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में हैं।

पठान ने बनाए रिकॉर्ड्स

आपको बता दें कि फिल्म पठान ने बंपर कमाई के साथ रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। पठान फिल्म एक ही हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पठान ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शाहरुख खान का जादू एक बार फिर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म की सफलता से पूरी टीम काफी खुश है।

विवादों में घिरने के बावजूद मिली बड़ी सफलता

वहीं, शाहरुख खान ने फिल्म की सफलता पर मीडिया से बात करते हुए दर्शकों के सवालों के भी जवाब भी दिए हैं। तो वहीं, दीपिका पादुकोण भी फिल्म को लेकर कईं तरह की बातें बताईं। बता दें कि पठान फिल्म काफी विवादों में रहीं है। पठान का गाना बेशरम रंग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई थी। हालांकि, विरोध से फिल्म को फायदा हुआ और गाने भी हिट हो गए। गानों के साथ अब फिल्म ने भी ताबड़तोड़ कमाई कर कईं रिकोर्डस बना लिए हैं।

Tags:

box office collectionPathaanPathaan Box Officepathaan box office collectionpathaan controversypathaan movie collectionPathaan newspathaan reviewpathaan worldwide box office collectionpathaan worldwide collection

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT