Aditya Birla Sunlife AMC
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC के शेयर आज एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। लेकिन इस शेयर ने निवेशकों को आज निराश कर दिया क्योंकि ये शेयर लगभग 0 प्रीमियम पर ही खुले। जबकि निवेशकों को उम्मीद थी कि ये शेयर लिस्टिंग के समय ही अच्छा रिटर्न देंगे। दरअसल, इरए पर इसके शेयर्स की लिस्टिंग जीरो प्रीमियम के साथ 712 रुपए पर ही हुई जो इसका अपर प्राइस बैंड था। जबकि ठरए पर शेयर की लिस्टिंग सिर्फ 3 रुपए ऊपर 715 रुपए पर हुई है। कंपनी का इश्यू प्राइस 712 रुपए था। इश्यू 29 सितंबर को खुला था और एक अक्टूबर को बंद हुआ था।
Also Read : IT Stocks Fall निफ्टी रिकार्ड लेवल पर फिर क्यों आई आईटी शेयरों में गिरावट
बता दें कि आदित्य बिड़ला सनलाइफ अटउ 2,768 करोड़ रुपए जुटाने के लिए का आईपीओ लाई थी। इश्यू सिर्फ 5.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का पोर्शन 4.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जबकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 10.36 गुना बोली लगाई थी। रिटेल इन्वेस्टर्स ने 3.24 गुना बोली लगाई थी।