ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Shark Tank India: जुगाडू कमलेश का नया और अपडेटेड जुगाड़ आया सामने, देखें वीडियो

Shark Tank India: जुगाडू कमलेश का नया और अपडेटेड जुगाड़ आया सामने, देखें वीडियो

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : January 29, 2023, 5:07 pm IST
ADVERTISEMENT
Shark Tank India: जुगाडू कमलेश का नया और अपडेटेड जुगाड़ आया सामने, देखें वीडियो

Shark Namita Thapar also joined Piyush to see Kamlesh product

मनोरंजन सामाचार: (This video has been shared by Lenskart’s founder Piyush Bansal’s company on its YouTube channel) : जुगाडू कमलेश ने अपने प्रोडक्ट का अपडेटेड वर्जन बनाया है जो न केवल जमीनी क्षेत्र को कवर करता है बल्कि 10 फीट की ऊंचाई तक भी पहुंच सकता है।

अपग्रेडेड प्रोडक्ट मॉडल का नाम ‘भारत के2’

शार्क टैंक के पहले सीजन में इंवेस्टमेंट और सबका दिल जीतकर सोशल मीडिया पर छाए जुगाडू कमलेश ने अपने प्रोडक्ट का अपडेटेड वर्जन बनाया है। इस वीडियो को लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल की कंपनी लेंसकार्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर सबके साथ साझा किया है। जुगाडू कमलेश के प्रोडक्ट में निवेशक शार्क पीयूष बंसल ने कमलेश के जुगाडू प्रोडक्ट को देखने पहुंचे और प्रोडक्ट का जायजा लिया। कमलेश ने अपने इस अपग्रेडेड प्रोडक्ट मॉडल का नाम ‘भारत के2’ (Bharat K2) रखा है।

कमलेश और डिजाइनरों की टीम ने नया मॉडल पेश किया, जो अधिक व्यावहारिक, तेज, सुविधाजनक तकनीक के लिहाज से है न कि मैनुअल। निवेशक पीयूष को नवीनतम संस्करण के बारे में बताते हुए, कमलेश ने उल्लेख किया कि यह प्रोडक्ट न केवल जमीनी क्षेत्र को कवर करेगा बल्कि 10 फीट की ऊंचाई तक भी पहुंच सकता है। कमलेश ने कहा, ‘हमने खेतों में जाकर किसानों के साथ डेमो किया और मॉडल में सुधार किया।’

5 करोड़ रु सालाना टारगेट

कमलेश का यह प्रोडक्ट देखने के लिए शार्क नमिता थापर भी पीयूष के साथ शामिल हुईं। नमिता ने भी ‘भारत के2’ प्रोडक्ट की प्रशंसा की। पीयूष ने कहा कि वह कमलेश के पहले साल के टारगेट को जानकर चौंक जाएगी। कमलेश कहते हैं, ”5 करोड़ रु.” जिसपर नमिता ने कमलेश की प्रशंसा की और कहा, “गुड जॉब, शाबाश।”

 

Tags:

Hindi TV Showspeyush bansalShark Tank India

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT