इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Sharmaji Namkeen Song Laal Tamatar: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkeen) इन दिनों चर्चा में है। बता दें कि फिल्म का नया गाना लाल टमाटर रिलीज (Song Laal Tamatar) को गया है। अमेजन ओरिजिनल मूवी शर्माजी नमकीन का लेटेस्ट ट्रैक लाल टमाटर समाने आया है। यह क्वर्की और हाई-बीट गाना बीजी शर्मा, उर्फ लेजेन्ड्री ऋषि कपूर फेनॉमिनल एक्टर परेश रावल के कुकिंग के जुनून को दर्शाता है।

इस ट्रैक के जरिए हमें शर्माजी के नमकीन व्यक्तित्व की झलक दिखेगी, जो रिटायरमेंट के बाद अपने खाना बनाने के शौक के बारे में जानते है इसके बाद फिर जीवन का पूरा आनंद लेते है। बता दें, शर्माजी नमकीन में जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ दिवंगत ऋषि कपूर और परेश रावल संग कई कलाकार हैं। यह फिल्म हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित और मैकगफिन पिक्चर्स के हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जो 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा।

Read More: Rashami Desai Spotted At Naagin 6 Set लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं रश्मि देसाई

Read More: Shivangi Joshi And Mohsin Khan Upcoming Project नए प्रोजेक्ट में फिर साथ आएंगे नजर

Read More: Kya Kar Diya Song जैस्मिन भसीन और उमर रियाज का सॉन्ग रिलीज होते ही यूटयूब पर छाया