संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
BiggBoss 16 : टीवी का मोस्ट एंटरटेनिंग रियलिटी शो बिग बॉस 16 का हर एपिसोड खास होता है. शो में आए दिन धमाल जो देखने को मिलता है. इमोशनल, ड्रामा, फाइट और प्यार से भरपूर यह शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि शो का अपकमिंग एपिसोड बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इस बार शो में डबल धमाका जमकर देखने को मिलेगा। जी हां ‘शुक्रवार के वार’ में एक तरफ जहां बिग बॉस में विकास मलकतला (Vikas Manaktala) की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी, तो वहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) भी शो में नजर आने वाली है।
पंजाब की शहनाज गिल को हिंदूस्तान की शहनाज गिल बनाने वाला टीवा यह शो बिग बॉस. जिसने शहनाज गिल को काफी कुछ दिया है. जनता और सलमान खान के इतने प्यार के बाद शहनाज आज इस मुकाम पर है। वहीं उनके फैंस एक्ट्रेस को एक बार फिर शो में देख पाएंगें। लेकिन बता दें कि इस बार शहनाज बिग बॉस की कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं नहीं बल्कि अपना गाना ‘घनी सयानी’ का प्रमोशन करने आएंगी.
शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. यूं कहें कि, उन्हें इसी शो से पॉपुलैरिटी मिली. हाल ही में, एमसी स्क्वायर (MC Square) के साथ उनका म्यूजिक वीडियो ‘घनी सयानी’ रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस ने रैप भी किया है.अपने सॉन्ग का प्रमोशन करने के लिए शहनाज गिल इस वीकेंड सलमान खान (Salman Khan) के शो में नजर आने वाली है।
शो में ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में शहनाज गिल बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं सलमान खान के साथ शहनाज गिल डांस करती भी नजर आई. जो काफी एक्साइटिंग होने वाला है. जी हां, बिग बॉस के मंच पर शहनाज गिल और सलमान खान रोमांटिक गाने ‘दिल दियां गल्लां’ पर डांस करती हुई नजर आएंगी. शो के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान शहनाज गिल को उनकी ‘बिग बॉस 13’ में हुई एंट्री को लेकर चिढ़ाते हुए नजर आए. सलमान खान कहते है कि, कैसे जब पहली बार शहनाज सलवार-सूट में आई थीं तो बहुत घबराई हुई थीं. ये सुनकर वह ‘भाईजान’ कहकर एक्ट्रेस सल्लू मियां के गले लग जाती हैं।
They recreated Dil diyan gallan💙💙
Salman calls her kudi patola bomb Ka gola🔥🔥🔥🔥
Not shehnaaz saying bhaijan 🤧🤧
Our #SalNaaz moment 🥺#ShehnaazGill pic.twitter.com/3lNN9FDWv0— /ᐠ。ꞈ。ᐟ (@fanofsrkandskg) December 8, 2022
मस्ती करते हुए शहनाज ने सलमान से कहा कि, एक्टर को उनकी तारीफ पंजाबी में करनी है. सलमान पंजाबी में कहते हैं, “कुड़ी पटोला बम का गोला.” इसके बाद वह सलमान खान और शहनाज गिल ने ‘दिल दियां गल्लां’ गाने पर डांस किया, जैसे पहली मुलाकात के दौरान किया था ।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.