Shilpa Shetty Spotted Post Salon Session At Kromakay Juhu शिल्पा शेट्टी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। शिल्पा शेट्टी ने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। वह रियलिटी शो बिग ब्रदर की विजेता भी रह चुकी हैं। फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स की सह-मालकिन हैं।

शिल्पा ने अपने करियर की शुरूआत बतौर सहायक अभिनेत्री फिल्म बाजीगर से की थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में काजोल और शाहरुख खान नजर आये थे। फिल्म में वह काजोल की बहन की भूमिका में नजर आयीं थीं।

उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में कीं जिनमे अपने, मैं खिलाडी तू अनाडी, बाजीगर, धड़कन, गर्व, इंसाफ, इंडियन, कर्ज, रिश्ते, हथियार, चोर मचाये शोर शादी करके फंस गया यार, लाइफ इन अ मेट्रो, दोस्ताना आदि। शिल्पा शेट्टी को क्रोमाके सैलून जुहू में देखा गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Sunny Leone Visit Big Boss Set To Promote Her Song Madhuban

Read Also : Ranveer Singh Spotted At Airport

Read More: Riteish Deshmukh Birthday करियर की शुरूआत एक आर्किटेक्ट के रूप में की

Connect With Us : Twitter Facebook