इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shilpa Shetty Starrer Film Sukhee: बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी अभिनय के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में अदाकारा अपनी अपकमिंग मूवी सुखी को लेकर चर्चा में है। दरअसल शेरनी, छोरी और जलसा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए की गई सक्सेसफुल कोलेबोरेशन के बाद, टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट एक बार फिर फिल्म ‘सुखी’ (Sukhee) के लिए एक साथ आ रहे हैं।

इस फिल्म के साथ सोनल जोशी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी काफी समय बाद बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देने वाली हैं। बता दें कि सुखी यह बहुत ही मनोरंजक, लाइट हार्टेड और स्लाइस आॅफ लाइफ फिल्म हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अहम भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म की कास्ट और क्रू ने बीते दिन से पंजाब में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और एंटरटेनमेंट के दिवाने फैंस निश्चित रूप से इस खुशमिजाज फिल्म का लुफ्त उठाएंगे।

वहीं फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं मैं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं हैं मेरे ख्वाब। मुझे ये बताते हुए बहुत एक्साइटमेंट हो रही है कि मैं एक नए प्रोजेक्ट में काम करने जा रही हूं। @abundantiaent & @tseriesfilms! के साथ #Sukhee?’।’

Read More: Aryan Khan Drug Case Latest Update आर्यन खान को बड़ी राहत, एसआईटी जांच में नहीं मिला कोई सबूत

Read More: Tiger Shroff Birthday टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है

Connect With Us : Twitter Facebook