India News (इंडिया न्यूज़),Shotgun Shooting World Cup इटली के लोनाटो में शॉर्टगन वर्ल्ड कप रहा था, जो रविवार को समाप्त हो गया। शॉर्टगन वर्ल्ड कप में भारत के पृथ्वीराज टोंडिमन ने पुरुषों के ट्रैप इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। पृथ्वीराज का यह इस साल का दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने दोहा में हुए शॉटगन वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।रविवार को लोनाटो में हुए ट्रैप इवेंट में 40 शॉट में 34 का स्कोर कर पृथ्वीराज तीसरे स्थान पर रहे। ग्रेट ब्रिटेन के नाथन हेल्स ने 50 शॉट में से 49 का सकोर कर गोल्ड और चीन के क्यूई यिंग ने 48 टारगेट के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
पृथ्वीराज ने क्वॉलिफिकिशन राउंड में 122 स्कोर के साथ टॉप-6 में रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं तीन एलिमिनेशन राउंड में बने रहकर उन्होंने ब्रॉन्ज हासिल किया। पहले राउंड में 25 टारगेट में से 21 स्कोर कर मेडल के लिए उम्मीदों को कायम रखा। इस राउंड में ब्रिटेन के आरोन 20 स्कोर कर बाहर हो गए।अगले राउंड में 30 शॉट में से 25 स्कोर तक पृथ्वीराज ने मेडल के दावेदारों में अपने को शामिल रखा। तुर्की के टोल्गा ट्यून्सर 24 स्कोर कर चौथे स्थान पर रहे।
पृथ्वीराज ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद कहा कि बाकू वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से मैं कॉन्फिडेंट महसूस कर रहा हूं। बाकू वर्ल्ड चैंपियनशिप 14 अगस्त से 1 सितंबर के बीच है। इसमें पेरिस ओलिंपिक का कोटा भी रहेगा।
यह भी पढ़ें–पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इस रिकार्ड को किया अपने नाम
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने गृह मंत्री अमित शाह…
India News (इंडिया न्यूज),Congress leaders get notice from X:कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि उसके…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड का असर जारी है,…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में इस दिसंबर माह में असामान्य गर्मी…
Kanpur Viral News: प्रेमी ने लड़की को करीब सात घंटे तक नग्न रखा और उसे…
India News (इंडिया न्यूज),India-China Relation: भारत और चीन आपसी संबंधों को मजबूत करने में जुटे…