इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Shriya Saran :साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। बता दें कि अदाकारा आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं इस बार भी श्रिया सरन ने एक बार फिर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। इसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे श्रिया सरन के बिकिनी वाले फोटोज और वीडियोज को फैंस खूब पसंद आ रहे हैं और वह इन पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

गोवा वेकेशन में Shriya Saran ने दिखाया बिकिनी लुक, बेटी संग समंदर में अठखेलियां करती आई नजर

श्रिया सरन बेटी के साथ मस्ती करती आई नजर

श्रिया सरन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं। इनमें वह बिकिनी पहनकर समुद्र में इंजॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं फोटोज और वीडियोज में उनके साथ बेटी भी नजर आ रही है। इस तरह से मां और बेटी दोनों समुद्र में जमकर मस्ती कर रही हैं। दरअसल श्रिया सरन की ये तस्वीरें गोवा की है। श्रिया सरन ने अपने पोस्ट में बताया है कि गोवा में एक खूबसूरत सुबह है।

गोवा वेकेशन में Shriya Saran ने दिखाया बिकिनी लुक, बेटी संग समंदर में अठखेलियां करती आई नजर

वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्रिया सरन ने साल 2018 को रशियन ब्वॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव से गुपचुप तरीके से शादी की थी। एंड्रे कोसचीव नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर हैं। श्रिया सरन ने साल 2020 में बेटी को राधा को जन्म दिया था। श्रिया सरन जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम 2 में काम करती दिखाई देंगी।

गोवा वेकेशन में Shriya Saran ने दिखाया बिकिनी लुक, बेटी संग समंदर में अठखेलियां करती आई नजर