Sindoor Ki Keemat Serial
अभिषेक शर्मा, मुंबई
दंगल टीवी के तेज रफ्तारी से पॉपुलर हो रहे सीरियल सिंदूर की कीमत में अर्जुन और मिश्री की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज ने घर में कोहराम मचा दिया है। इसी बीच मुम्बई में इस शो के गृह प्रवेश के सीक्वेंस की शूटिंग की गई जिसमें मिश्री ने तमाम रस्मों को अदा करते हुए घर में प्रवेश किया लेकिन क्या घरवाले उसे स्वीकार करेंगे? दर्शकों के लिए यह सबसे बड़ा सवाल है।
मिश्री का रोल कर रही वैभवी हैंकरे ने कहा कि रियल शादी खुशी खुशी होती है लेकिन मिश्री की यहां कॉन्ट्रैक्ट मैरिज हो रही है, जिसमें ढेर सारी शर्तें हैं, इसलिए वह बिल्कुल खुश नहीं है। अपने बाबा को बचाने के लिए मजबूरी में वह यह शादी कर रही है। वह अपने बाबा को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है।
मिश्री भले ही दुल्हन की तरह सजी संवरी हुई जरूर है मगर वह दुल्हन जैसा फील नहीं कर रही है। क्योंकि अर्जुन की फॅमिली में उसे कोई एक्सेप्ट भी नही कर रहा है। वह बहुत टेंशन में है कि आगे भी उसे लोग स्वीकार करेंगे या नहीं? मिश्री बबली जरूर है मगर बदतमीज बिल्कुल नही है। वह बड़ों की बड़ी रेस्पेक्ट करती है, उसका नेचर अच्छा है, कभी किसी के साथ गलत नहीं करेगी।
अर्जुन का रोल कर रहे शहजाद शेख ने बताया कि सिंदूर की कीमत में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अर्जुन की मां ने प्रिया से शादी के लिए उसपर इतना प्रेशर डाला है कि वह किसी और से शादी करके घर आ गया है।
हमारे शो में अर्जुन अवस्थी ने कांट्रेक्ट मैरेज किया है। मिश्री के साथ मेरी शादी एक साल के लिए होती है। दोनों की मजबूरियां हैं इस कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के लिए राजी होना। लेकिन दर्शकों से अपील है कि रियल लाइफ में अपने घर पर ऐसा करने की कोशिश न करें।
अर्जुन की मां कल्पना का रोल कर रही जसविंदर गार्डनर ने कहा कि अर्जुन के इस कदम से हम सब हैरान हैं कि ये क्या कर दिया है अर्जुन ने।
दादी का रोल कर रही माधवी ने कहा कि मैं इनकी शादी टिकने नहीं दूंगी। शो में बड़ा ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा। हम सब इसकी शूटिंग बड़ी मेहनत से करते हैं। अपने घर पर हम सब सिर्फ 4-5 घंटों के लिए जाते हैं, हमारा पूरा समय सेट पर ही गुजरता है।
प्रिया का रोल कर रही प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मैं शो में अभी बहुत रायता फैलाने वाली हूँ। अब तक मैंने जो किया है वह सिर्फ ट्रेलर था पुरी पिक्चर अभी बाकी है। दर्शक खूब एन्जॉय करेंगे, उन्हें बोर नहीं होने दूंगी। मैं इस शो में बड़ी प्लानर हूँ, मैं काफी प्लॉट और प्लान रेडी करती रहती हूं।
अर्जुन के छोटे भाई की भूमिका निभा रहे प्रतीक चौधरी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि भाभी आ गई हैं। मैं इसलिए भी अधिक उत्साहित हूं क्योंकि भैया की शादी के बाद ही मेरी शादी का नम्बर आएगा।
सभी कलाकारों ने कहा कि सेट पर हम सब की बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। जब भी शूटिंग से वक्त मिलता है, हम यहां बैठकर गॉसिप करते हैं। हंसी मजाक करते हैं।
सीरियल सिंदूर की कीमत दंगल टीवी पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाता है।
(Sindoor Ki Keemat Serial)
READ ALSO : How to Strengthen Immunity Power वेरियंट के खतरे से पहले मजबूत करें इम्यूनिटी, खाने में शामिल ये करें चीजें
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…
India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को…
India News(इंडिया न्यूज) Bihar Politics: पूर्वी चंपारण जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शनिवार को…
अमेरिका में बहुत से पाकिस्तानी रहते हैं लेकिन उनमें पीटीआई समर्थकों की संख्या ज्यादा है।…
Italy PM Giorgia Meloni Birthday: टली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने 15 जनवरी बुधवार को…
टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज में कुल…