India News (इंडिया न्यूज़), Sonali Negi,Singga New Song: पंजाबी सिंगर सिंगा एक बार फिर अपने फेंस के लिए सरप्राइज़ लेके आ गए हैं। जहां पर उनके ख़िलाफ़ दो एफ़आइआर दर्ज हुई हैं वहीं उन्होंने ऐसे लोगों को जो सिर्फ़ गलतियां ही गिनते हैं मुंह तोड़ जवाब दिया है दरअसल सिंगा पर आरोप लगा था कि उनके गानों से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है।
मां के साथ फोटो करें साझा
इसी बीच उन्होंने ‘I swear’ गाने को रिलीज़ कर लोगों को बता दिया है कि वो मारधाड़ ही नहीं बल्कि भावनाओं और प्यार भरे गीत भी गा सकते हैं। सिंगा का ये गाना 18 अगस्त को रिलीज़ हुआ और कुछ ही घंटों में लाखों लोगों तक पहुंच चुका है। इस गाने की सबसे ख़ास बात ये है कि सिंगा ने अपने फ़ैन्स से दरख्वास्त की के सभी अपनी मां के साथ फ़ोटो साझा करें और सिंगा ने उन तस्वीरों को अपने गाने में भी लिया, उनके इस गाने के आने के बाद काफ़ी लोग उनकी सराहना करते नहीं थक रहे।
Also Read:
- हिमाचल में तबाही का मंजर, बारिश-बाढ़ और लैंडस्लाइड से 4 दिनों में 74 मौतें, रेस्क्यू जारी
-
टमाटर ने फिर संभाला थाली का बजट, 400 से पहुंचा 40 रुपये किलो, एक महीने में इतने कम हुए दाम