इंडिया न्यूज़, Bollywood News
बॉलीवुड फेमस सिंग केके के आकस्मिक निधन ने संगीत और फिल्म उद्योग को सदमे में छोड़ दिया है। आपको बता दें कि 53 वर्षीय सिंगर केके अपने म्यूजिक कंसर्ट के चलते कोलकाता में थे। वहीं अपनी परफोर्मेंस के कुछ घंटे बाद, केके कथित तौर पर उस होटल की सीढ़ियों से गिर गए जहां वह ठहरे हुए थे।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें तिक केके का जन्म 23 अगस्त, 1968 को नई दिल्ली में एक मलयाली परिवार में हुआ था। कृष्णकुमार कुन्नाथ, जिन्हें  केके के नाम से जाना जाता है, हिंदी फिल्म उद्योग में एक लोकप्रिय पार्श्व गायक थे।

singer-kk

इनसे प्रभावित थे केके

बचपन से ही गायिकी का शौक रखने वाले केके अपनी लाइफ में किशोर कुमार और आरडी बर्मन जैसे प्रसिद्ध गायकों से काफी प्रभावित थे। आपको बता दें कि केके ने कोई संगीत की शिक्षा नहीं ली थी और वे स्वाभाविक प्रतिभा के धनी थे। केके ने अपने करियर के शुरूआती दौर में पार्श्व गायक के रूप में संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने से पहले उन्होंने कई जिंगल लिखे और गाए।
केके ने कुछ टेलीविजन शो जैसे हिप-हिप हुर्रे, जस्ट मोहब्बत और शाकलाका बूम-बूम के लिए भी गाया था। एआर रहमान ने केके को एक पार्श्व गायक के रूप में पेश किया था। बाद में, उन्होंने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से सलमान खान द्वारा चित्रित बहुत लोकप्रिय गीत ‘तड़प-तड़प’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की।

महंगे सिंगर्स में थे शामिल

सिंगर केके म्यूजिक इंडस्ट्री में सालों से काम कर रहे थे। वहीं गानों के अलावा केके लाइव कॉन्सर्ट भी करते थे और इसके लिए सिंगर 10 से 15 लाख फीस चार्ज करते थे। तो वहीं एक गाने के लिए केके 5 से 6 लाख रुपये फीस लिया करते थे।

महंगी कारों के शौकीन थे केके

kk-buys-audi-rs5

केके का घर बेहद आलीशान है और उन्हें घुड़सवारी का भी शौक था। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो सिंगर 1.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर की कुल संपत्ति 50 करोड़ के आस-पास थी। केके अपने पीछे पत्नी ज्योति कृष्णा और दो बच्चों तमारा और नकुल को छोड़ गए हैं।

केके को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक था। उनके कार कलेक्शन में Jeep cherokee, mercedes BenZ A Class और Audi RS5 थी। इसी साल उन्होंने Audi RS5 खरीदी थी, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।