इंडिया न्यूज। जैसे जैसे कोरोना कम हो रहा है। वैसे वैसे पंजाबी सिनेमा में भी निखार आ रहा है। जल्द ही सिंगा (Singga) और धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) पंजाबी फिल्म “बेफिक्रा” (punjabi film Befikraa) में दिखाई देंगे। कोविड की दूसरी और तीसरी लहर के बीच पंजाबी सिनेमा ठप सा हो गया था। लेकिन अब माहौल ठीक हो रहा है तो पंजाबी सिनेमा में नए प्रयोग में भी दिखाई देे रहे हैं।
सिंगा और धीरज कुमार एक साथ नई पंजाबी फिल्म “बेफिक्रा” में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है। सिंगा हर महीने फिल्मोंं पर काम कर रहे हैं। वे इतने व्यस्त होने के बावजूद नई फिल्म में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें : यो यो हनी सिंह और गुरु रंधावा की जोड़ी ला रही है म्यूजिक ट्रैक डिजाइनर
सिंगा सबसेे बिजी पंजाबी कलाकार हैं। उनकी अगली फिल्म ज़िद्दी जट्ट (Punjabi film Ziddi Jatt) सितंबर में रिलीज़ होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने “नीला” (Punjabi film Neela) नामक एक और प्रोजेक्ट की भी घोषणा की है। अब, यह पता चला है कि सिंगा धीरज कुमार के साथ “बेफिक्रा” नामक एक नई फिल्म में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें : पंजाबी फिल्म काले कच्छियां वाले में लगेगा कॉमेडी का तड़का
पंजाबी फिल्म “बेफिक्रा” पर काम शुरू हो चुका है। धीरज कुमार ने इस फिल्म के मुहूर्त शॉट्स से क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर भी साझा की। पंजाबी फिल्म “बेफिक्रा” में सिंगा और धीरज कुमार के साथ, फिल्म में विशाखा राघव (Vishakha Raghav), सुखी चहल (Sukhi Chahal), राहुल देव (Rahul Dev), गेवी चहल (Gavie Chahal) और सतवंत कौर (Satwant Kaur) भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
ये भी पढ़ें : दिव्या दत्ता ने पंजाबी फिल्म मां में किरदार को जीवंत कर दिया
फिल्म चनदीप धालीवाल (Chandeep Dhaliwal) द्वारा लिखित और निर्देशित है। जबकि रिकी तेजी (Ricky Teji) इसके निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं। बेफिक्रा को तेजी प्रोडक्शंस (Teji Productions) के बैनर तले रिलीज होने वाली तारीख पर रिलीज किया जाएगा। अब फैंस इस फिल्म के बारे में और अपडेट पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : बॉक्स आफिस पर पंजाबी फिल्म मां की दमदार एंट्री पहले दिन जानिए कितने करोड़ कमाए
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…