इंडिया न्यूज, मुंबई:
Smriti Irani Daughter Shanelle: घर-घर में एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से पॉपुलर हुई स्मृति ईरानी (Smriti Irani) आज देश की राजनेत्री बन गई है। बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी ने सगाई कर ली है। इसकी जानकारी 25 दिसंबर की शाम को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्मृति ईरानी ने ही दी है।
स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला से सगाई (Shanelle Irani got engaged with Boyfriend Arjun Bhalla) की है, जिसकी तस्वीरें भारतीय जनता पार्टी की सांसद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ ही एक बहुत ही मजेदार पोस्ट भी लिखा है। दरअसल स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें शनैल और अर्जुन एक बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर नजर आ रहे हैं।
इनमें से एक तस्वीर में अर्जुन घुटने के बल बैठकर शनैल को सगाई की अंगूठी पहनाते हुए नजर आए। वहीं, दूसरी तस्वीर एक सेल्फी है, जिसमें अर्जुन के साथ शनैल बहुत ही खुश नजर आईं और उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट की।
वही टीवी की तुलसी का किरदार निभाने वालीं स्मृति ईरानी ने बेटी शनैल की सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ये उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है। अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है। आपको इस बात के लिए आशीर्वाद देती हूं कि आपको ससुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बदतर मुझे एक सास के रूप में (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं) भगवान आपका भला करे।’
बता दें कि स्मृति ईरानी के पोस्ट पर एकता कपूर, मौनी रॉय से लेकर पहलवान गीता फोगाट तक ने शनैल और उनके बॉयफ्रेंड को जिंदगी की नई शुरूआत की शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि शनैल, स्मृति के पति जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी हैं। शनैल के अलावा स्मृति ईरानी के दो बच्चे और हैं, जिनका नाम है- जोहर और जोइश। जोहर और जोइस, स्मृति और जुबिन के बच्चे हैं।
Read More: Salman Khan को पनवेल फॉर्महाउस में सांप ने काटा, ठीक है भाईजान
Read More: Merrry Christmas New Movie श्रीराम राघवन की मूवी में काम करेंगे विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ
Read More: Happy New Year Movies नए साल पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Shield Campaign: जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए…
भारत की राजधानी दिल्ली में Kho Kho World Cup 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहा महाकुंभ कीर्तिमानों…
India News (इंडिया न्यूज) up news : संगम की पावन रेती पर धर्म , अध्यात्म…
यूएई में जबरदस्त सफलता के बाद वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) अब भारत में अपना रोमांचक…
Los Angeles Wildfire: भयानक आग के बाद भी अमेरिकी शहर में शुक्रवार (10 जनवरी 2025)…