इंडिया न्यूज़,मुंबई:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती के आज भी दर्शक कायल है। बता दें अदाकारा काफी समय से फिल्मी पर्दें से दूर है। वहीं अब बता दें कि अभिनेत्री से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि सोनाली बेंद्रे ‘द ब्रोकन न्यूज’ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है।
‘द ब्रोकन न्यूज’ का निर्देशन विनय वाइकुल करेंगे
‘द ब्रोकन न्यूज’ 2018 की लोकप्रिय ब्रिटिश वेब सीरीज ‘प्रेस’ का भारतीय रूपांतरण होगी। इसमें सोनाली के साथ जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘द ब्रोकन न्यूज’ का निर्देशन विनय वाइकुल करेंगे।
सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की पोस्ट
सोनाली बेन्द्रे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खबर साझा करते हुए कहा कि वह अभी भी प्रसंस्करण कर रही है कि यह वास्तव में हो रहा है! उन्होंने कहा, ह्सेट पर वापस आना, क्रियेटिव प्रोसेस में वापस आना, मेरे सह-अभिनेताओं और निर्देशक के साथ बातचीत करना किरदार में जान डालना बहुत अच्छा लगता है।
मैं @ जी5 के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करके बहुत खुश हूं, हमने एक साथ बहुत कुछ किया है और यह परिवार जैसा लगता है।मुझे इस शो का कॉन्सेप्ट शुरू से ही पसंद है और मुझे इस पर बहुत गर्व है कि यह कैसे निकला। इसे देखने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकता
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Sarkaru Vaari Paata की रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर उड़ा महेश बाबू का मजाक, ट्रेंड हुआ #DisasterSVP
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत इस वजह से नहीं कर पा रही शादी, बोली, ‘मैं लड़कों को पीटती हूं’
यह भी पढ़ें : आरआरआर इस दिन ओटीटी प्लेफॉर्म पर होगी रिलीज, फिल्म का प्रीमियर सभी भाषाओं में होगा
यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह ने जयेशभाई जोरदार की प्रमोशन के दौरान चखा गुजराती थाली का स्वाद, फोटो देखकर आपके मुंह भी में आ जाएगा पानी!