Categories: Live Update

Marjawan में ‘एक तो कम जिंदगानी’ गीत भी रिलीज

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सिनेमा का फैन होना अलग बात है और उसे पर्दे पर साकार करना एक अलग। लेखक-निर्देशक मिलाप जावेरी भले लार्जर देन लाइफ सिनेमा के चाहनेवाले हों और इसीलिए वे उसी जॉर्नर को मरजावां के रूप में पर्दे पर लाए, मगर अफसोस उनके कन्विक्शन और एग्जिक्यूशन में कमी रह गई। 80-90 दशक की फिल्मों के तमाम हिट फ्लेवर मिलाने के बावजूद वे एक दमदार मसाला फिल्म बनाने से चूक गए हैं।
अन्ना (नासर) जैसे टैंकर माफिया किंग को रघु (सिद्धार्थ मल्होत्रा) बचपन में गटर के पास मिला था। तब से लेकर जवान होने तक रघु अन्ना की छत्र-छाया में पला-बढ़ा और अपराध माफिया के तमाम काले कारनामों और खून-खराबे में अन्ना का राइट हैंड रहा है। रघु अन्ना के हुक्म की तामील हर कीमत पर करता है, यही वजह है कि अन्ना उसे अपने बेटे से बढ़कर मानता है, मगर अन्ना का असली बेटा विष्णु (रितेश देशमुख) रघु से नफरत करता है।

शारीरिक तौर पर बौना होने के कारण उसे लगता है कि अन्ना का असली वारिस होने के बावजूद सम्मान रघु को दिया जाता है। पूरी बस्ती रघु को चाहती है, जिसमें बार डांसर आरजू (रकुल प्रीत) और रघु के तीन दोस्त भी शामिल हैं। उस वक्त रघु की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है, जब वह कश्मीर से आई गूंगी लड़की जोया (तारा सुतारिया) से मिलता है। संगीत प्रेमी तारा के साथ रघु अच्छाई के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहता है, मगर विष्णु कुछ ऐसे हालत पैदा कर देता है कि रघु को अपने प्यार जोया को अपने हाथों गोली मारनी पड़ती है। जोया के जाने के बाद रघु जिंदा लाश बन जाता है। वहां बस्ती पर विष्णु का जुल्म बढ़ता जाता है। क्या रघु विष्णु से अपने प्यार जोया की मौत का बदला लेगा? क्या वह अपने दोस्तों और बस्ती को विष्णु के अत्याचारों से बचाएगा? ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
लेखक-निर्देशक मिलाप जवेरी ने प्यार-मोहब्बत, बदला, कुबार्नी, जैसे तमाम इमोशंस के साथ जो कहानी बुनी, उसे हम पहले भी देख चुके हैं। इंटरवल पॉइंट पर हीरो का अपनी हिरोइन को मारना एक नई बात जरूर लगती है, मगर कमजोर स्क्रीनप्ले के कारण वह अपना असर नहीं रख पाती। मिलाप ने जिस तरह के लार्जर देन लाइफ किरदारों को परदे पर उकेरा है, विश्वसनीयता की कमी के कारण वे उथले -उथले लगते हैं। फिल्म में, ‘मैं मारूंगा डर जाएगा, दोबारा जन्म लेने से मर जाएगा’, ‘जुम्मे की रात है, बदले की बात है, अल्लाह बचाए तुझे मेरे वार से’ जैसे भारी-भरकम संवाद ओवर द टॉप लगते हैं। कहानी में जितने भी जज्बाती ट्रैक्स हैं, उसमें मेलोड्रामा कूट-कूट कर भरा है। ऐक्शन दमदार है।

फिल्म का संगीत पसंद किया जा रहा है। पायल देव के संगीत में जुबिन नौटियाल का गाया, ‘तुम ही आना’ मधुर है। यह रेडियो मिर्ची की टॉप ट्वेंटी लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। तनिष्क बागची के संगीत में नेहा कक्कड़ और यश नार्वेकर के स्वर में ‘एक तो काम जिंदगानी’ रेडियो मिर्ची के टॉप ट्वेंटी की सूची में पांचवें पायदान पर है। इस रिमिक्स सॉन्ग में नोरा फतेही खूबसूरत लगी हैं। रघु की भूमिका को सिद्धार्थ मल्होत्रा ईमानदारी से जी गए हैं, मगर उनकी भूमिका की बुनावट में डेप्थ की कमी है। बौने विष्णु के रूप में रितेश अपनी खलनायकी दशार्ने में कामयाब रहे हैं। अपने चरित्र की जटिलता को वे पर्दे पर दर्शा पाए हैं। तारा सुतारिया खूबसूरत लगी हैं। उन्होंने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है, मगर उनकी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री रंग नहीं जमा पाई है। बार डांसर की भूमिका में रकुल प्रीत ठीक-ठाक लगी हैं। इंस्पेक्टर के रूप में रवि किशन को वेस्ट कर दिया गया है। अन्ना के किरदार में नासर याद रह जाते हैं। सहयोगी कास्ट अपनी भूमिकाओं के गठन के कारण बहुत ही मेलोड्रैमैटिक लगती है।

Mukta

Sub-Editor at India News, 7 years work experience in punjab kesari as a sub editor, I love my work and like to work honestly

Recent Posts

‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत का डर

‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…

34 minutes ago

‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?

CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…

5 hours ago

पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…

5 hours ago

हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…

5 hours ago

‘अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में …’, अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान; CM योगी के लिए कही ये बात

India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…

5 hours ago