Mithun Ramesh Hospitalized: साउथ एक्टर मिथुन रमेश को केरल के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह बेल्स पाल्सी नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। यह एक रेयर बीमारी है जो कि पैरालिसिस का प्रकार है। इस बीमारी में फेस का एक भाग पैरालिसिस का शिकार हो जाता है। इस बीमारी की वजह से एक्टर अपनी दोनों आंखों को एक साथ बंद नहीं कर पा रहा है।
वीडियो शेयर कर की रेयर बीमारी की पुष्टि
मिथुन रमेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी इस रेयर बीमारी की पुष्टि की है। साथ ही हेल्थ अपडेट भी शेयर किया है। उन्होंने बताया, “माइल्ड बेल्स पाल्सी है जिसके चलते वो अपनी दोनों आंखें एक साथ बंद नहीं कर पा रहे हैं।”
पत्नी ने फैंस से की एक्टर के लिए दुआ की अपील
अनंतपुरी अस्पताल में वह अपना इलाज करवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी लक्ष्मी मेनन ने पोस्ट सााझा कर फैंस से एक्टर के अच्छे स्वास्थ के लिए दुआ करने की अपील की है। मिथुन इससे पहले साल 2021 में अस्थायी फेशियल पैरालिसिस का शिकार हो गए थे। फिजियोथेरेपी की मदद से उनकी इस बीमारी में सुधार आया था।
साल 2000 में की थी अभिनय करियर की शुरुआत
बता दें कि एक्टर मिथुन रमेश ने साल 2000 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘शेषम’, ‘जिमी ई वेदिन्ते ऐश्वर्यम’ और ‘रन बाबू सैम’ जैसी कई साउथ फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा वह टेलीविजन और रेडियो शोज में भी बतौर होस्ट काम कर चुके हैं।
Also Read: होली के रंग में कहीं भंग न पड़ जाए, इसे देखते हुए बिहार पुलिस ने जारी की गाइडलाइन