ADVERTISEMENT
होम / Live Update / साउथ सुपरस्टार प्रभास ने 'आदिपुरुष' के सेट पर कृति सेनन को किया प्रोपोज़? फिल्म रिलीज के बाद हो सकती है सगाई

साउथ सुपरस्टार प्रभास ने 'आदिपुरुष' के सेट पर कृति सेनन को किया प्रोपोज़? फिल्म रिलीज के बाद हो सकती है सगाई

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : November 29, 2022, 3:38 pm IST
ADVERTISEMENT
साउथ सुपरस्टार प्रभास ने 'आदिपुरुष' के सेट पर कृति सेनन को किया प्रोपोज़? फिल्म रिलीज के बाद हो सकती है सगाई

South Superstar Prabhas proposed Kriti Sanon on the sets of ‘Adipurush’?

(इंडिया न्यूज़, South Superstar Prabhas proposed Kriti Sanon on the sets of ‘Adipurush’?): कृति सेनन कई दिनों से लगातार सुर्खियों में है। बता कृति सेनन अपने रिश्तों के लेकर सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कृति बाहुबली फेम यानी प्रभास को डेट कर रही है। कई हटकले लग रहे थे कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। लेकिन जब वरुण धवन ने इस बात का खुलासा किया। अब खबरें है कि प्रभास ने कृति को आदिपुरुष के सेट पर प्रोपोज़ किया था और फिल्म रिलीज़ होने के बाद दोनों सगाई करने वाले हैं।

ज्यादातर एक्टर्स की प्रेम कहानी फिल्म सेट से ही शुरू होती है ऐसे में कृति और प्रभास की प्रेम कहानी सेट से ही शुरू हुई है। बता दें, प्रभास ने फिल्म के सेट पर ही घुटनों के बल बैठकर कृति को प्रपोज किया था। साथ ही कृति की तरफ से इस रिश्ते को हां की। खबरों की माने तो दोनों की फैमिली भी आपस में मिली हैं और सभी को यह रिश्ता मंजूर है। कृति और प्रभास को फिल्म आदिपुरुष की रिलीज का इंतजार है, उसके बाद वे अपने रिश्ते में एक कदम और आगे बढ़ेंगे और सगाई करेंगे।

गौरतलब है कि प्रभास और कृति के अफेयर को सबसे ज्यादा तूल वरुण धवन के उस कमेंट से मिला जो उन्होंने करण जॉहर के शो में किया था। वरुण ने कहा था कि उनके (कृति सेनन) के दिल में वो बसा है जो इस वक्त मुंबई में नहीं है और दीपिका के साथ शूटिंग कर रहा है। वरुण का इशारा साफ था कि वे प्रभास की बात कर रहे थे। प्रभास ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म के की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Tags:

AadipurushKriti SanonKriti Sanon And Prabhaskriti sanon moviesVarun Dhawan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT