इंडिया न्यूज, मुंबई:
Special Screening Of Lal Singh Chaddha: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शिनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनकी द्वारा अभिनीत फिल्में ब्लॉक बस्टर साबित होती है। अब इन दिनों आमिर खान अपनी अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में है। बता दे कि यह फिल्म हॉलीवुड की कल्ट फिल्म फॉरेस्ट गंप की आॅफिशियल रीमेक है।

कुछ लोगों का कहना था कि आमिर खान को रीमेक करने की क्या जरूरत है लेकिन आमिर इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बहुत उत्साहित थे इसलिए उन्होंने ये किरदार निभाने का फैसला किया. खबर है कि वह आमिर अपनी इस फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में फॉरेस्ट गंप के एक्टर टॉम हैंक्स (Hollywood Actor Tom Hanks) शामिल करने का विचार कर रहे हैं।

(Special Screening Of Lal Singh Chaddha) आमिर खान की इस फिल्म लाल सिंह चड्ढा का किरदार टॉम हैंक से प्रभावित है

अब एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान अमेरिका में हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रख सकते हैं। सोर्स के मुताबिक आमिर खान रिलीज से पहले योजना बना रहे हैं टॉम हैंक को ये फिल्म दिखाने की। वो चाहते हैं कि टॉम हैंक्स उनकी ये फिल्म देखें और अपने विचार साझा करें। ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म के रिलीज के आस-पास किया जा सकता है। फिलहाल फिल्म कोविड की वजह से टल चुकी है।

बता दें कि आमिर खान की इस फिल्म लाल सिंह चड्ढा का किरदार टॉम हैंक से प्रभावित है। इस फिल्म में भारत मे हुई कई अलग-अलग दशकों की घटनाओं को एक साथ दिखाया जाएगा। आमिर इस फिल्म के लिए कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वो आखिरी बार दंगल फिल्म में दिखाई दिए थे। आपकों बता दें कि टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप जिसकी ये हिंदी रीमेक है उसे कल्ट फिल्मों की गिनती में रखा जाता है। टॉम को इसके लिए अकेडमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Read More: Farhan Akhtar Happy Birthday मिल्खा सिंह के किरदार से मिली खास पहचान

Also Read: Farah Khan Birthday 5 बार मिल चुका है बेस्ट कोरियोग्राफर का फिल्मफेयर अवॉर्ड

Read More: Bollywood Covid 19 Updates काम्या पंजाबी, नफीसा अली से लेकर इन सेलेब्स को हुआ कोरोना

Read More:  Bhool Bhulaiyaa 2 इस बार पर्दे पर फिर से मोनजुलिका बनकर दर्शकों को डराएगी विद्या बालन

Connect With Us : Twitter Facebook