इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Spider-Man No Way Home Day 4 Collection : मार्वल स्टूडियोज की फिल्म स्पाइडरमैन: नो वे होम का बॉक्स आफिस पर दमदार प्रदर्शन जारी है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म का असर फैंस पर देखने को मिल रहा है। भारत में इस फिल्म को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया गया है। और भारत में इस फिल्म ने कमाई का लेकर कईं रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
भारत में चार दिनों के अंदर इस फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं यह भी अदांजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी फिल्म की कमाई की रफ्तार ऐसी ही बनी रह सकती है।
चार दिन में कमाए 100 करोड़ (Spider-Man No Way Home Day 4 Collection)
गुरुवार को फिल्म ने 32.67 करोड़ रुपए तो शुक्रवार को 20.37 करोड़ रुपए और शनिवार को 26.10 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं फिल्म की चौथे दिन की कमाई का आंकड़ा भी लगभग 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। और इन चार दिन में फिल्म ने लगभग 109 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यहीं नहीं फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही करीब 18 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी (Spider-Man No Way Home Day 4 Collection)
फिल्म की स्टोरी की बात करें तो पीटर पार्कर का सच पूरी दुनिया के सामने आने से इसकी शुरूआत होती है। और वह डॉक्टर स्ट्रेंज से मदद मांगता है और जहां एक जादू गलत हो जाता है जिसके बाद लगातर घटनाएं होती हैं। वहीं सारी फिल्म इसके बाद स्पाइडरमैन के साथ होने वाली घटनाओं पर आधारित है।
फिल्म की कास्ट लाइन-अप में विलेम डैफो, अल्फ्रेड मोलिना, और जेमी फॉक्स, थॉमस हैडेन चर्च महत्वपूर्ण भूमिकाओं में और राइस इफांस हमेशा की तरह खलनायक की भूमिका में शामिल हैं। फिल्म में जेंडाया, मारिसा टोमेई, जॉन फेवर्यू और जैकब बैटलन भी हैं।
Also Read : The Kashmir Files का पोस्टर रिलीज, अनुपम खेर आएंगे कश्मीरी पंडित के किरदार में नजर
Connect With Us : Twitter Facebook