इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:
Spider Man No Way Home Upcoming Sequel: स्पाइडरमैन: नो वे होम (Spider Man No Way) ने दुनियाभर के बॉक्स आॅफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। टॉम हॉलैंड (Tom Holland) की हालिया रिलीज फिल्म ने भारत में महज 4 दिन के भीतर 100 करोड़ रुपय कमा डाले हैं। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज था और फिल्म भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरी है। फिल्म को देखते ही फैंस फिल्म के अगले पार्ट की रट लगाए पड़े हैं।
फैंस का कहना है कि फिल्म का अगला भाग जल्दी से आना चाहिए। अब स्पाइडरमैन के ऐसे फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। खबरें हैं कि मेकर्स फिल्म के अगले सीक्वल के लिए तैयार (spider man upcoming movie) हैं और अगली फिल्म की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसकी जानकारी खुद मार्वल स्टूडियोज के प्रेजिडेंट केवीन फीग (Marvel Studio President Kevin Feige) ने दी है।
केविन ने एक अंतरराष्ट्रीय मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी टीम फिल्म के अगले पार्ट पर काम कर रही है। कमाल की बात ये है कि इस फिल्म में भी स्पाइडरमैन का किरदार टॉम हॉलैंड ही निभाएंगे। इस खबर के सामने आने के बाद मार्वल और स्पाइडरमैन के फैंस खासे एक्साइट हो गए हैं। अपने इंटरव्यू में केविन ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि फैंस किसी भी बात को लेकर परेशान रहें। इसलिए साफ कर दूं कि अगली फिल्म में आपको वही (टॉम हॉलैंड) स्पाइडरमैन नजर आएगा।’ इसी इंटरव्यू में स्पाइडरमैन: नो वे होम के प्रोड्यूसर एमी पास्कल भी मौजूद रहीं।
एमी ने बताया कि फिल्म का चौथा भाग वहीं से शुरू होगा जहां पर स्पाइडरमैन: नो वे होम खत्म हुई थी। अगर स्पाइडरमैन: नो वे होम की बात करें तो ये फिल्म स्पाइडर मैन सीरीज की 7वीं फिल्म है और इसमें टॉम हॉलैंड ने स्पाइडरमैन का किरदार निभाया है। वैसे फिल्म सोनी और मार्वल की पार्टनरशिप के बाद स्पाइडरमैन सीरीज की तीसरी फिल्म है। फिल्म में टॉम हॉलैंड का साथ देने के लिए जेंडया, जैकब बटालोन और बेनेडिक्ट कंबरबैच जैसे स्टार्स भी किरदार निभाते नजर आए हैं।
Read More: The Batman फिल्म से रॉबर्ट पैटिनसन का नया मोशन पोस्टर रिलीज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.