India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sri Lanka President On Indian Rupee: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ( Ranil Wickremesinghe) दो दिन की आधिकारिक यात्रा के लिए भारत के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले उन्होंने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि श्रीलंका चाहता है कि भारतीय रुपये का इस्तेमाल अमेरिकी डॉलर के बराबर हो। नकदी संकट से जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति का यह बयान कोलंबो में भारतीय सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए आया है। राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा कि ‘जिस तरह जापान, कोरिया और चीन सहित पश्चिम एशिया ने 75 वर्ष पहले अभूतपूर्व आर्थिक वृद्धि की, उसी तरह अब हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की बारी है।
अपने संबोधन के दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा कि अगर भारतीय रुपया एक आम मुद्रा बन जाता है तो इससे हमें कोई एतराज नहीं है। इस दौरान उन्होंने भारत के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुनिया विकसित हो रही है, इसके साथ ही भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास के दौर से गुजर रहा है।
इस दौरान राष्ट्रपति ने अपने देश की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, ”हम आर्थिक संकट से बाहर निकल रहे हैं। सुस्ती के बावजूद अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है। बताते चलें कि रानिल विक्रमसिंघे 21 जुलाई को नई दिल्ली पहुंचेंगे। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़े- India Pakistan Relations: पाकिस्तानी सेना ने भारत के लिए बढ़ाया दोस्ती का हाथ, ऐसे भेजा संदेश
क्या आप जानते हैं कि लगातार गर्म पानी का इस्तेमाल आपके बालों और स्कैल्प के…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज),Princess of Qatar: एक ड्राइवर का एकतरफा प्यार उसके लिए खतरा बन…
अपार आईडी छात्र के आधार कार्ड से लिंक होगी। अगर छात्र नाबालिग है तो अभिभावकों…
गौतम अडानी ने कहा, "जब आप वो काम करते हैं जो आपको पसंद है, तो…
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। देहरादून में…