IndiaNews, SSC CGL Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स वैकेंसी निकाली है। SSC की तरफ से संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। SSC CGL में निकली वैकेंसीज के मुताबिक अलग-अलग विभागों में करीब 17 हजार से भी ज्यादा पद खाली हैं। इसके लिए आवेदन की प्रॉसेस 24 जून से शुरू होकर 24 जुलाई तक चलेगी। नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिटेड्स SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन (SSC CGL Online Form 2024) कर सकते हैं। आगे जानें आवेदन के लेकर भर्ती की पूरी प्रक्रिया।
SSC CGL में भर्ती में दिलचस्पी रखने वाले अभ्यर्थी ssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा दो स्तरों में आयोजित होगी। पहले स्तर की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2024 और अगली 2 दिसंबर को होगी।
Bihar Govt Job: बिहार में BPSC लेक्चरर माइनिंग इंजीनियरिंग के पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
इस परीक्षा में ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। जो अभ्यर्थी सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास ग्रेजुएशन डिग्री सीए/सीएस/एमबीए/कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट/कॉमर्स में मास्टर्स/बिजनेस स्टडीज में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। SSC CGL में निकली भर्तियों के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 32 साल और न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए।
CTET 2024 Exam City की सूचना जारी, जानें ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें Admit Card?
आगे जानें आवेदन की पूरी प्रॉसेस-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.