India News (इंडिया न्यूज), SSC JE Exam 2023 Admit Card Released: अगर आपने भी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन किया है तो परीक्षा के लिए तैयार हो जाईए। टियर वन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आ गया है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ होनी चाहिए।

यह परीक्षा 9, 10 और 11 अक्टूबर 2023 को ली जाएगी। इन तारीखों पर पहले चरण की परीक्षा यानी टियर वन आयोजित की जाएंगी। जान लें कि एग्जाम हॉल में एंट्री करने के लिए आपको एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैलिड आईडी प्रूफ ले कर जाना होगा। अगर आप यह लेकर नहीं जाते हैं तो आपको प्रवेश नहीं मिलेगा। हम आपको आसान तरीका बताएंगे जिससे आप फटाफट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर लें।
  • अगले चरण में  एक नया पेज आपके सामने खुल कर आएगा। वहां एक रीजनल वेबसाइट्स का लिंक आपको मिलेगा।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें। जिस क्षेत्र का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा उस पर क्लिक कर लें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और एंटर कर लें।
  • इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
  • उसे चेक करें और डाउनलोड कर के अपने पास रख लें।
  • जान लें कि यह एडमिट कार्ड एमपीआर, डब्ल्यूआर और सीआर रीजन के लिए जारी हुए हैं।

अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर वेबसाइट को देखते रहें।

यह भी पढ़ें:-