SSC Recruitment 2021: अगर आप केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अधीन विभागों और संगठनों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC Recruitment 2021) ने केंद्रीय विभागों एवं संगठनों में मैट्रिकुलेशन (10वीं), हायर सेकेंड्री (10+2) और ग्रेजुएशन एवं उच्च स्तर पर कुल 3261 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 24 सितंबर 2021, शुक्रवार को जारी किया था।
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 परीक्षा 2021 (SSC Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 9 रीजन में इन 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, SSC पर 25 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 के अंतर्गत घोषित तीन स्तरों के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सम्बन्धित स्तर की न्यूनतम योग्यता यानि 10वीं या 12वीं या स्नातक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 9 रीजन में 10वीं, 12वीं और स्नातक स्तर के कुल 3261 पदों के लिए सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 परीक्षा 2021 के आयोजन की घोषणा की है। केंद्र सरकार के जिन मंत्रालयों के विभागों में रिक्तियां घोषित की गई हैं, उनमें रक्षा मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, जल संसाधन मंत्रालय आदि मंत्रालयों में रिक्तियां घोषित की गई हैं।
Must Read:- असम सरकार ने निकाली शिक्षक की 9354 पदों पर भर्तियां, आज रात से आवेदन शुरू
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.