इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Star Bharat New Show Woh Toh Hai Albela : स्टार भारत (Star Bharat) पर हिट होने वाले ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’ शो के बाद टीवी के चर्चित निर्माता राजन शाही अब अपने नए अपकमिंग शो ‘वो तो है अलबेला’ के साथ लौट रहे हैं जिसमें अभिनेता शहीर शेख (Shaheer Sheikh) टीवी में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। इस शो में दर्शक उन्हें एक बिलकुल कूल और नए अंदाज में देखेंगे, जिसकी कुछ झलकियां दर्शकों को इस शो के प्रोमो से देखने को मिली है।
खास बात है यह कि इस शो को राजन शाही का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है जो इस शो के एक सांग की शूटिंग को देखते हुए बिलकुल सही सिद्ध होता है। इसके थीम सांग को बड़े स्केल पर रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji film city) में शूट किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत आज से हो चुकी है। इसलिए यह शो शहीर के फैन्स और दर्शकों के लिए बहुत इंट्रेस्टिंग होने वाला है।
आपको बता दें कि छोटे पर्दे पर पहली बार बॉलीवुड और टॉलीवुड गाने के अंदाज में शो का एक सांग शूट किया जा रहा है, जहाँ कोरियोग्राफर और फाईट मास्टर एक साथ मिलकर शहीर की जमकर तैयारी करवा रहे हैं। इसमें शहीर एक एक्शन सांग परफॉर्म कर रहे हैं। इतना ही नहीं लगभग तीन दिन तक शूट होने वाले इस गाने में शहीर एक स्टिक के साथ परफॉर्म करेंगे, जिसके लिए उन्होंने घंटों प्रैक्टिस की है।
सांग के कोरियोग्राफर हिमांशु गदानी के मूव्स और फाइट मास्टर रियाज सुलतान के स्टंट से मिलकर बना यह गाना और उसपर शहीर की परफॉर्मेंस के तड़के को देखना दर्शकों के लिए बिलकुल एक नया अनुभव होगा। इस शो और इस सॉन्ग की शूटिंग करते हुए शहीर बहुत एक्साइटेड हैं। वो तो है अलबेला’ शो में अपने लीड किरदार कृष्णा को लेकर उत्साहित अभिनेता शहीर शेख बताते हैं कि मैं एक बार फिर राजन सर के साथ काम करके बहुत खुश हूं।
अब तक मेरे द्वारा निभाए गए सभी किरदारों की तुलना में कृष्णा का किरदार बहुत अलग है वो बहुत कूल और मस्तमौला है जिसमें मैं रील लाइफ में शहीर शेख को भी एक्सप्लोर कर पा रहा हूँ। राजन सर हमेशा से कुछ अलग कुछ अलग करते हैं जो आप खुद मेरे किरदार में देख पाएंगे।
इतना ही नहीं हम इसका एक सांग बिलकुल बड़े स्केल पर रामोजी फिल्म सिटी में शूट कर रहे हैं, जहाँ मैं बिलकुल नए अंदाज में एक स्टिक की सहायता से डांस और स्टंट एकसाथ करते नजर आऊंगा। इसके लिए मैंने जमकर मेहनत की है मुझे उम्मीद है कि मेरी परफॉर्मेंस और मेरा किरदार दोनों ही दर्शकों को पसंद आएगा। वहीं शो के निर्माता राजन शाही बताते हैं कि यह शो और शहीर दोनों ही मेरे दिल के बहुत करीब हैं।
रामोजी फिल्म सिटी में बड़े स्केल पर शो के एक सांग की शूटिंग की जा रही है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। दर्शक पहली बार शहीर को एक हटके अंदाज में देखेंगे। लगभग तीन दिन तक होने वाला इस गाने का शूट टॉलीवुड सांग के अंदाज में शूट होगा, जिसे शहीर के फैन्स और दर्शक बहुत एन्जॉय करेंगे।
Read More: Lock Upp Promotion किडनैप हुई एकता कपूर, बदमाश बंदूक की नोंक पर उठा ले गए !
Read More: Jeh Ali First Birthday Celebration Photos एक फ्रेम में दिखे सैफ अली खान के चारों बच्चे
Read More: The Good Maharaja द्वितीय विश्व युद्ध पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त
Read More: Bhimla Nayak Trailer Released फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी
Connect With Us : Twitter Facebook
Contents:Как определить разворот тренда на ФорексТест стратегии форекс «Лимитка»: +95,14% по GBP/USD за 12 месПример…
Navratri 2022 9th Day Maa Siddhidatri Puja Vidhi Vrat Katha Mantra Aarti in Hindi: नवरात्र…
Contents:Selling your item to BuyBackWorld is as easy as…GoPro swings to a surprise profit but…
Contents:India DictionaryProject Finance & Structuring SBUTop Reasons to Start Investing at an Early AgeManaging money…
Sonia Gandhi Meet Opposition parties : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को वीडियो…
Bollywood Actress Troll : 2018 में फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस…