इंडिया न्यूज, मुंबई:
Star Bharat Show Woh To Hai Albela: राजन शाही अपने हर प्रोजेक्ट के लॉन्च से पहले सेट पर पूजा करते है। इसी प्रथा को आगे बढ़ाते बुए उन्होंने ‘वो तो है अलबेला’ (Woh To Hai Albela) के सेट पर न सिर्फ पूजा रखी बल्कि शो की पूरी कास्ट और क्रू के साथ मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर पर जाकर माथा टेका और अपने शो के लिए कामना की। इस दौरान अपने शो को सफल बनाने के लिए कलाकारों और कू्र ने निश्चित रूप से अपनी प्रार्थनाओं की ताकत लगा दी है और अब बाकी सब सर्वशक्तिमान के हाथों में सौंप दिया है क्योंकि उनके आशीर्वाद के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है।
यह बहुत ही मार्मिक और प्रेरक भाव था। अपनी इस धार्मिक दौरे को लेकर अनुज सचदेव बताते हैं, ”हम सभी कास्ट और कू्र कुल चार जगहों पर गए, सर राजन शाही ऐसा हमेशा करते हैं। कोविड के दौरान यह संभव नहीं था। वह अपने कलाकारों को पूरा मौका देते हैं कब और किस स्थान पर पहुंचना है और कैसे शामिल होना है। यह एकता का संदेश देने का एक अच्छा तरीका रहा है।
मुझे शिव जी पर पूरा विश्वास है। इन जगहों पर अक्सर लोग यह महसूस करने के लिए जाते हैं कि वे क्या कर रहे हैं और इससे मुझे भी मदद मिली है। मेरा मानना है कि इस प्रकार की यात्राओं से हमें आगे सही दिशा में बढ़ने में मदद मिलती है। हम हाजी अली दरगाह, सिद्धिविनायक मंदिर, माहिम चर्च और फोर्ट स्थित एक गुरुद्वारे गए। यह शो तीन भाइयों के भाईचारे के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है, जिसके प्रोमो को देखकर ही दर्शक इस शो को देखने के लिए उत्सुक हैं।
हाल ही में शो के मुख्य अभिनेता, शहीर शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर इन पूजा स्थलों की फोटो अपने क्रू मेंबर्स के साथ पोस्ट की है जो दिल को छू लेने वाली हैं और इसे प्रशंसकों द्वारा बहुत पसंद भी किया जा रहा है। कलाकारों और कू्र ने अपने काम के प्रति अपना प्यार दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं स्टार भारत के ‘वो तो है अलबेला’ शो में शहीर शेख, हिबा नवाब, अनुज सचदेवा, किंशुक वैद्य और कई अन्य कलाकारों को अपना शानदार प्रदर्शन करते देखा जाएगा।
Read More: Shilpa Shetty Mother Sunanda Shetty 21 लाख कर्ज न चुकाने पर सुनंदा शेट्टी के खिलाफ वारंट जारी
Read More: Pathan Set Photos ऐब्स फ्लॉन्ट करते दिखे किंग खान
Read More: Kareena Kapoor Khan OTT Debut फिल्म द डिवोशन आॅफ सस्पेक्स एक्स पर आधारित होगी
Connect With Us : Twitter Facebook