इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sukesh Chandrasekhar Extortion Case Update: ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। खुलासे के मुताबिक सुकेश ने न सिर्फ जैकलिन फर्नांडीस (jacqueline fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) को महंगे गिफ्ट दिए थे बल्कि उसकी लिस्ट में सारा अली खान (sara ali khan) भूमि पेडणेकर (bhumi pednekar) और जानवी कपूर (jhanvi kapoor) जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस के नाम भी शामिल हैं।
वहीं खबर के मुताबिक ईडी ने इस केस की जांच को जब आगे बढ़ाया तो उसमें इन एक्ट्रेसेस के नाम भी सामने आए हैं। आपको बता दें के सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी झूठी पहुंच और रसूख के साथ-साथ पैसे की चकाचौंध दिखाकर इन एक्ट्रेसेस को अपने जाल में फंसा लिया था जिनमें जैकलीन फर्नांडिस के साथ उसकी जो फोटोग्राफ्स वायरल हुई उन्होंने सभी के होश उड़ा दिए।
वहीं इस केस में ईडी पहले ही अपनी चार्जशीट फाइल कर चुकी है। इसमें बताया गया था कि जैकलीन को सुकेश ने करोड़ों के गिफ्ट दिए थे। जिनमें डायमंड की ज्वैलरी के अलावा लग्जरी कार, 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और इसके अलावा महंगी बिल्लियां भी शामिल हैं जिन्हें जैकलीन अपने फोटोज में भी दिखा चुकी हैं। इसके अलावा उसके फोन से जैकलीन के साथ सुकेश को जो फोटो सामने आई थी उनमें दोनों की करीबी देखकर जैकलीन की पोल खुल गई थी।
घबराकर उन्होंने मीडिया से अपील की थी कि वो सुकेश के साथ उनकी इस तरह की फोटो न छापें। नोरा फतेही पर भी सुकेश से महंगे गिफ्ट्स और लग्जरी कार लेना का आरोप लगा था। उन्हें ईडी ने कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था। नोरा ने खुद को फंसता देख ईडी को सब सच बताना ही बेहतर समझा। जिसके बाद उन्होंने खुद को विक्टिम करार दे दिया।
Read More: Shahrukh Khan Latest Toofani Avatar Video एड में दिखा एक्टर का पठान लुक
Read More: Film Selfie अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर मूवी मेंं लीड एक्ट्रेस होंगी नुसरत भरुचा!
Read More: Bhagyashree Happy Birthday 53 साल की उम्र में भी फिटनेस फ्रीक है भाग्यश्री
Connect With Us : Twitter Facebook