इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Sukhwinder Singh Launches Shri Hanuman Chalisa: बॉलीवुड और पॉलीवुड के बेहरतरीन सिंगर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) की गायिकी के लोग कायल हैं। बता दें कि सिंगर अब तक कई नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। वहीं अब वह अपने नए एलबम को लेकर आए हैं। दरअसल उन्होंने रामभक्तों को सबसे बड़ी सौगात दी है। वे ऐसा अनमोल तोहफा लेकर आए हैं, जिससे हर किसी का सिर श्रद्धा से झुक जाएगा। सुखविंदर सिंह लेकर आ गए हैं- ‘श्री हनुमान चालीसा’ (Shri Hanuman Chalisa)। बता दें कि सुखविंदर सिंह के म्यूजिक वीडियो ‘श्री हनुमान चालीसा’ को टाइम आॅडियो और राज वीएफएक्स ने प्रोड्यूस किया है।
सुखविंदर ने इस गाने को न सिर्फ गाया है, बल्कि इसे कंपोज भी किया है। वे कहते हैं कि मैं हमेशा से भगवान श्री हनुमान का भक्त रहा हूं। हनुमान जी की कृपा से मेरा सपना साकार हुआ है। वे आगे कहते हैं कि टाइम आॅडियो ने गाने के लिए अपनी तरह का पहला लाइव एक्शन और एनिमेशन पर बेस्ड म्यूजिक वीडियो तैयार करके गाने को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं। मैं चाहूंगा कि हनुमान जी का हर भक्त मेरे साथ यह गाना गाए। वहीं सिंगर ने श्री राम की नगरी अयोध्या जाकर (Ayodhya) उनके चरणों में नतमस्तक होकर अपने इस म्यूजिक वीडियो के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया। म्यूजिक वीडियो पर 55 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं।
Read More: Alia Bhatt Mangalsutra Connection रणबीर कपूर के लकी नंबर 8 से है आलिया भट्ट के मंगलसूत्र का कनेक्शन!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube