इंडिया न्यूज, बड़वानी :
Sumer Singh Polished The Cobbler Slippers : पूरे देश में संत रविदास जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला। मध्य प्रदेश में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी ने किसी कार्यक्रम में भाषणबाजी की बजाय सालों से परिचित एक मोची को अनोखे अंदाज में सम्मानित कर मोची की चप्पल सुधारकर उसके चप्पल की पॉलिश कर संत रविदास की जयंती मनाई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के बड़वानी में राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने मोची के साथ संत रविदास जयंती मनाई। दरअसल, सांसद सुमेर सिंह सोलंकी बड़वानी शहर के मोटी माता चौक पंहुचे और यहा जूते पॉलिश कर रहे मोची देवजीराम के पास जाकर बैठ गए। Sumer Singh Polished The Cobbler Slippers
राज्यसभा सांसद ने देवजीराम के हाल जानने के बाद उन्हें याद दिलाया कि वे छात्र जीवन में अपने जूते, चप्पल उनसे ही मरम्मत करवाते थे। उसके बाद राज्यसभा सांसद डॉ सोलंकी ने न सिर्फ उन्हें फूलमाला पहना कर रविदास का साहित्य भेंट किया बल्कि खुद देवजीराम की चप्पलों पर पॉलिश भी की।
सासंद सोलंकी के मुताबिक छात्र जीवन में जिस मोची से चप्पल, जूते सुधरवाने के लिए आते थे। उन्हीं देवजीराम के पास आकर रविदास जयंती को मनाया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है, वो मुझे भूल गए होे लेकिन आज रविदास जयंती के मौके पर उनके पास पहुंचकर उनका सम्मान किया और उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि वे अपने छात्र जीवन में अक्सर अपने जूते की पॉलिश उन्हीं से कराते थे। आज उन्होंने देवजीराम के चप्पल पॉलिश कर उन्हें सम्मानित किया। जिससे उन्हें आत्मीय शांति मिली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक आम नागरिक को सम्मानित करना चाहिए ताकि उनमें आत्मविश्वास पैदा हो।
READ ALSO: karnataka Hijab Protest: कर्नाटक हिजाब विवाद क्या है, क्यों स्टूडेंटों का फूटा गुस्सा?
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.