इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sunny Deol: सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) को लेकर काफी समय से चर्चा थी कि वो काफी धमाकेदार वापसी करने के मूड में है और इसके लिए उन्होने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म की सीक्वल को चुना है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं उनकी फिल्म गदर (Gadar) के बारे में जिसका ऐलान कल यानि 15 अक्टूबर को होने वाली है।
हालांकि इस फिल्म का टाइटल क्या होगा ये किसी को नहीं पता है लेकिन इसका एक पोस्टर जरूर Sunny Deol ने रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर की बात करें तो इसमें बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है.. 2 और एक लाइन लिखा है..The Katha Continue…. अब ये तो सभी को पता है कि गदर फिल्म का पूरा नाम ‘गदर एक प्रेम कथा’ था। जैसे ही इसका ऐलान हुआ फैंस लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं और कुछ लोग हैं जो कि इसको ट्रोल कर रहे हैं।
Sunny Deol इस पोस्टर के साथ लिखा है..’कुछ बहुत ही स्पेशल ऐलान करने वाले हैं जो कि मेरे दिल के काफी करीब है। कल 11 बजे, देखना ना भूले।’ सनी देओल के इस पोस्ट के फैन ने लिखा है.. ‘मजा आ गया है, जय हो देओल।’ इसके अलावा एक फैन ने लिखा है.. ‘द किंग आफ मास वापस आ रहा है।
(Gadar 2) गदर 2’ सनी देओल के इस ऐलान के बाद कुछ फैंस उनको सलाह दे रहे हैं। एक ने लिखा है.. ‘सर, इतनी क्लासी फिल्म है वो, क्यों बरबाद कर रहे हो सीक्वल बना के.. सीक्वल फिल्मों का हाल आपने देख रखा है पहले ही।’
इसके अलावा एक यूजर लिखता है.. ‘गदर के द्वितीय अध्याय का प्रारंभ होने जा रहा है।’ गौरतलब है कि Sunny Deol ने अब वापसी का ऐलान किया है तो जाहिर है फिल्म काफी दमदार साबित होने वाली है। हालांकि Sunny Deol की इस फिल्म में अमीषा पटेल ही नजर आएंगी या फिर कोई और ये तो किसी तरह से खुला नहीं है। इसको लेकर फैंस को अभी काफी इंतजार करना पड़ेगा।
Read More: Money Laundering Case ED दफ्तर पहुंचीं एक्ट्रेस Nora Fatehi
पर्थ टेस्ट के बाद भारत दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ दो दिवसीय मैच…
Aaj ka Rashifal: आज 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा स्वाति से विशाखा नक्षत्र और फिर…
कराची के कुछ इलाकों के निवासियों ने बताया कि जब भी सर्दी का मौसम आता…
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…