ADVERTISEMENT
होम / Live Update / सुशील मोदी ने नीतीश सरकार द्वारा खरीदे जा रहे विमान पर उठाए सवाल, बोले- दोबारा सोचें नीतीश

सुशील मोदी ने नीतीश सरकार द्वारा खरीदे जा रहे विमान पर उठाए सवाल, बोले- दोबारा सोचें नीतीश

BY: Suman Saurabh • LAST UPDATED : December 29, 2022, 11:00 am IST
ADVERTISEMENT
सुशील मोदी ने नीतीश सरकार द्वारा खरीदे जा रहे विमान पर उठाए सवाल, बोले- दोबारा सोचें नीतीश

Sushil Modi

नई दिल्ली। नीतीश सरकार ने आने वाले समय में विमान खरीदने की मंजूरी दी है। मंजूरी के बाद से ही प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा नेता सुशील मोदी ने सवालों की झड़ी लगा दी है। मोदी ने कहा है कि “ हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी उचित नहीं है। अब, राज्य सरकारें उन्हें नहीं खरीदती हैं, बल्कि उन्हें पट्टे पर लेती हैं। तेजस्वी यादव को लगता है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए उनके दबाव में जेट विमान और हेलीकॉप्टर लाए जा रहें हैं”।साथ ही सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को फैसले पर दोबारा से विचार करने की सलाह दी है।

 

मोदी ने आगे कहा है कि “ऐसा लगता है कि 2024 के आम चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार के लिए देश भर में जाने के लिए जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा”।

क्या तेजस्वी को गिफ्ट कर रहें? 

सुशील मोदी ने सीएम से सवाल करते हुए कहा-”लगभग 250 करोड़ रुपये के जेट विमान का उपयोग बिहार में नहीं किया जाएगा क्योंकि राज्य में कुछ रनवे हैं, इसके बजाय, इसका उपयोग उनके (नीतीश कुमार) 2024 के पीएम बनने के सपने के लिए किया जाएगा, जो वैसे भी पूरा नहीं होगा। क्या तेजस्वी यादव को गिफ्ट कर रहे हैं हेलिकॉप्टर और प्लेन?”

 

गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने एक हेलीकॉप्टर और 12 सीटों वाले एक जेट विमान की खरीद को मंजूरी दी है। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। अभी बिहार सरकार लंबी दूरी की यात्राओं के लिए किराए पर विमान लेती है। कैबिनेट की बैठक के बाद कहा गया है कि अभी बिहार सरकार के पास एक किंग एयर सी 90 ए -बी, वी टी- ईबीजी विमान उड़ान योग्य उपलब्ध है। इसके साथ ही अतिरिक्त एक हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध है, जिसे उड़ान योग्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए जेट प्लेन की जरूरत बिहार को लंबे समय से थी। 

Tags:

Bihar governmentBihar NewsBJPNitish KumarSushil ModiTejashwi Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT