Swayamvar Mika Di Voti
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Swayamvar Mika Di Voti: पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने शादी करने का मन बना लिया है। वह जल्द ही स्टार भारत के शो स्वयंवर- मीका दी वोटी (Swayamvar Mika Di Voti) में अपना जीवनसाथी ढूंढते हुए नजर आएंगे। मीका सिंह अपनी लाइफ में समझदार लड़की चाहते हैं। मीका स्टार भारत के (Star Bharat Reality Show) इस शो में मैचमेकर सीमा तापड़िया के साथ लड़कियों को पसंद करेंगे। यह शो जल्द ही टीवी पर आॅन एयर होने वाला है। इस बारे में मीका सिंह से हुई खास बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
मैंने लगभग 2000 शादियों में परफॉर्म किया है। अब मैं जीवन में और गाने गाकर अपनी सफलता को आगे लेकर जाना चाहता हूं और जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं। यह सब समय का खेल है। दरअसल, दलेर पाजी और मेरी भाभियों के सब्र का बांध टूट गया है और वो सभी कहते है की मुझे अब शहदी कर लेनी चाहिए और मैं भी अपने जीवन में एक ऐसे पड़ाव पर था जहां मैं शादी करने के लिए तैयार था और संयोगवश मुझे उसी समय स्टार भारत द्वारा स्वयंवर – मीका दी वोटी शो के लिए संपर्क किया गया था और मैंने इसके लिए अपनी हामी भर दी ।
मुझे स्वयंवर-मीका दी वोटी शो के जरिए जब अपनी वोटी ढूंढने का मौका मिला तो मैंने दलेर पाजी को इस बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए और बोले चल इस से तुझे कोई अच्छी लाइफ पार्टनर तो मिल जाएगी। परिवार में एक खुशी की लहर आ गयी और अब सभी इस चैनल के द्वारा मुझे शादी के बंधन में बन्धता देखने के लिए उत्सुक हैं। अपने परिवार को खुश करने का यह बिलकुल सही मौका था। उम्मीद करता हूं इस स्वयंवर से हम सभी परिवार वालों को और मुझे भी एक बेहतरीन पार्टनर मिल जाएगी।
फिल्म इंडस्ट्री में कई सफल जोड़ियां हैं। सबसे बेहतरीन लव स्टोरी बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन की है। इसके अलावा मेरे दोस्त कपिल शर्मा की भी शादीशुदा जिंदगी बहुत बढियाँ चल रही है। शान और राधिका की जोड़ी भी बहुत अच्छी है। इन सभी को देखते हुए मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी को सफल बनाने के लिए, इन्हीं स्टार कप्ल्स से प्रेरणा लूंगा।
अपने परिवार के सदस्यों की सलाह लेना बहुत जरुरी है। हम सभी अपने करियर में बहुत आगे बढ़ रहे हैं और एकसाथ बहुत खुश हैं और सबसे जरुरी बात यह है कि अपने परिवार के करीब हैं क्योंकि जब कामयाबी हाथ लग जाती है तो लोग अपनों से दूर हो जाते हैं। लेकिन भगवान का आशीर्वाद ही है जो आज भी हमारा पूरा परिवार और दोस्त साथ हैं और बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी एकदूसरे से मिलते जुलते रहते हैं। लेकिन हां, वोटी का चुनाव तो सिर्फ मीका ही करेगा लेकिन पार्टनर के चयन में परिवार की राय जरूर शामिल होगी।
उस वक्त स्मॉल स्क्रीन पर स्वयंवर करके शादी करने का कॉन्सेप्ट बहुत नया था। मैंने खुद कई स्टार्स के स्वयंवर देखें हैं। इन सभी में मुझे राहुल महाजन का स्वयंवर बहुत पसंद आया था। इससे पहले जितने स्वयंवर हुए सभी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे केवल राहुल महाजन को छोड़कर फिरभी, उन्होंने वह शो बड़े अच्छे से संभाला था। मैं इस इंडस्ट्री का हूं, मुझे पता है कि कैमरे को कैसे फेस करते हैं, कैसे बात करते हैं। लेकिन राहुल की कॉमेडी टाइमिंग ने सबका दिल जीत लिया था।
जी हां! मै यहां लगभग 22 वर्षों से हूं और मेरा काम चल रहा है। मुझे पैसों के लिए यह शो नहीं करना है। अब बस एक सही पार्टनर की तलाश है। कोई सूटेबल लड़की मिलती है तो शादी होगी और जीवन में एक स्थिरता भी आ जाएगी।
जी हां मुझे मैरिज इंस्टीट्यूशन में विश्वास है और देखना है की अरेंज्ड मैरिज या फिर लव मैरिज सफल होती है। कोई भी शादी सफल हो सकती है यदि दोनों पार्टनर समझदार हों और अपने रिश्ते को समझदारी, प्यार और एक दूसरे के सम्मान के साथ आगे लेकर जाएँ।
आजकल की लड़कियां समझदार एवं बुद्धिमान भी है। वह सभी पढ़ी लिखी है आप अब उन्हें बिना वजह बेमतलब दबा भी नहीं सकते। दोनों पति-पत्नी को मिल जुलकर के चलना होता है। जिस लड़की को मै चूज करूं उसमें बस मुझे यह एक गुण चाहिए कि वो अंडरस्टैंडिंग हो और मेरे प्रोफेशन को भी समझे। मुझे अपने काम को आगे बढ़ाने दे और बस हम अपना जीवन खुशहाल तरीके से बिताएं।
पंजाबी है, सिंपल तो हमारे बर्थडे भी नहीं होते। फिर शादी होगी वो भी मीका की होगी तो ग्रैंड भी एक छोटे से शब्द की तरह लगेगा। यह एक सुपर डुपर ग्रैंड वेडिंग होगी।
खैर, मिस्ट्री नाम की भी तो कोई चीज होती है। मैं चाहता हूं कि दुनिया इंतजार करे और स्टार भारत को देखे। स्वयंवर – मीका दी वोटी। क्या मीका शादी करेगा, अगला वायरल सवाल होना चाहिए, जो हर किसी के जुबां पर हो।
Read More: Khatron Ke Khiladi 12 Latest News शो के लिए शिवांगी जोशी को मिली मुंहमांगी रकम!
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…