नेचुरोपैथ कौशल
(Symptoms Of Diabetic Patient)
Symptoms Of Diabetic Patient: अगर आपको भी इन स्मस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप भी कहीं इस बिमारी से ग्रस्त तो नहीं हैं। आइए जानते हैं कि मधुमेह के रोगी को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
(Symptoms Of Diabetic Patient)
बार-बार पेशाब आना।
रोगी के पेशाब पर चींटी और मक्खी का जमा होना, क्योंकि पेशाब में शक़्कर की मात्रा बढ़ जाती है।
जरुरत से ज्यादा प्यास लगना।
थकान व कमजोरी महसूस होना।
शरीर के भार में लगातार कमी।
शरीर में सूजन आना।
इस रोग के रोगी के घाव आसानी से नही भरते। लम्बे समय तक ठीक ही नही होते।
आंखों में कमजोरी व धुंधलापन आना।
शरीर के कोमल अंगी व गुप्त अंगो के आसपास बार बार खुजली होना।
मरीज को बार बार उलटी आना।
ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में कमी आना।
हाथ पैर सुन्न हो जाना या झनझनाहट होना।
सेक्स इच्छा में कमी आना।
रोग प्रतिरोधक शक्ति में कमी आना और बार बार बीमार पड़ना।
मसूड़ों में सुजन, दांतों में अधिकतर दर्द रहना।
उच्च रक्तचाप का रहना।
मोटापा।
वायरल संक्रमण।
परिश्रम और सहवास के तुरंत बाद पानी पीने से।
read also: Use Of Flour Bran: आटा चोकर का एैसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल
read also: Breast Cancer Prevention: स्तन कैंसर से बचना चाहते हैं तो डाइट में शामिल करे ये चिजें
Connect With Us : : Twitter Facebook
(Symptoms Of Diabetic Patient)