इंडिया न्यूज, मुंबई:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: टेलिविजिन इतिहास में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) शो पिछले 13 सालों से टेलिकास्ट हो रहा है। बता दें कि इस सीरियल में अभिनेता राज अनादकट, जेठालाल के बेटे टप्पू (Tappu) की भूमिका निभाते हैं। इससे पहले, भव्य गांधी ने टप्पू की भूमिका निभाई थी, लेकिन राज अनादकट (Raj Anadkat) ने 2017 में उनको रिप्लेस किया। अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, राज भी शो छोड़ रहे हैं। जबकि इसका वास्तविक कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।
कयास हैं कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) उर्फ बबीता जी के साथ डेटिंग की अफवाहें आने से वो सीरियल से बाहर निकल गए हैं या उनको बाहर किया गया है। शो के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘राज के साथ यात्रा बहुत ही मधुर रही है। कई बार ऐसा हुआ है कि टीम ने उनके साथ बात करने की कोशिश की है लेकिन चीजें अब काम नहीं कर रही हैं। न तो वह बहुत लंबे समय तक टिके रहने को तैयार हैं और न ही कास्ट और क्रू उनको रुकने के लिए कह रहे हैं।’ जब पोर्टल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निमार्ता असित कुमार मोदी से संपर्क किया।
जिसके जवाब में असित ने कहा, ‘पता नहीं मुझे कुछ। नहीं, मुझे नहीं पता है।’ दरअसल इस साल की की शुरूआत में खबरें आई थीं कि राज और मुनमुन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर (अब हटा दिया) किया था। जिसमें मुनमुन ने इस तरह की अफवाहें फैलाने के लिए लोगों की क्लास लगाई थी। उन्होंने पोस्ट में अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
Read More: Virat Kohli and Anushka Sharma’s Fourth Wedding Anniversary पर फैमिली फोटोज में दिखी खास बांडिंग
Read More: Aranyak Review रवीना टंडन स्टारर सीरिज फ्लाप साबित हुई, निराशाजनक है क्लाइमेक्स
Connect With Us : Twitter Facebook
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…