इंडिया न्यूज, मुंबई:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Daya Ben: टीवी के इतिहास में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक अनोखा शो हैं, दरअसल यह सीरियल पिछले 13 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। ऐसे में इस शो से जुड़ा एक-एक किरदार दर्शकों के दिलों में छाया हुआ है। इन किरदारों के प्रति फैंस इतने के्रजी हैं कि सालों पहले शो छोड़ने के बाद आज तक इनकी दीवानगी कम नहीं हुई।

वहीं इस शो से जुड़ा ऐसा ही किरदार है ‘दया बेन’ (Daya Ben) का, जिनका कॉमिक अंदाज शो छोड़ने के 4 साल बाद तक लोगों के जहन में है। इस किरदार को निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी को लेकर इतना के्रज है कि लोग आज भी उनको शो में दुबारा देखना चाहते हैं। वहीं अब दिशा से जुड़ी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिनमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं।

(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Daya Ben) साल 2017 से दया बेन शो नजर नहीं आ रही हैं

दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ फोटो फैंस पेज से शेयर की जा रही हैं। जिनमें दिशा वकानी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। वह अपने कुछ करीबियों और परिवार के साथ खड़ी दिख रही हैं। तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि वह प्रेग्नेंट (Disha Vakani Pregnant) हैं। ये तस्वीरें सामने आते ही लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। कोई उनसे डिलवरी डेट पूछ रहा है तो कोई उनकी सेहत की चिंता कर रहा है। हालांकि इस पोस्ट या तस्वीरों से ये क्लियर नहीं हो रहा कि ये फोटो लेटेस्ट है या पुरानी।

लेकिन लोगों को इन तस्वीरों पर इसलिए भी यकीन हो रहा है क्योंकि लंबे समय से दिशा की कोई नई तस्वीर सामने नहीं आई, साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार जेठालाल यानी दिलीप जोशी की बेटी की शादी में भी शामिल ना होने का फैसला लिया था। अब फैंस ये मान रहे हैं कि दिलीप की बेटी की शादी में दिशा प्रेग्नेंसी के कारण ही नहीं पहुंचीं। लेकिन अब तक इसे लेकर दिशा का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं बता दें कि साल 2017 से दया बेन शो नजर नहीं आ रही हैं। साल 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया था।

Also Read : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Gogi ने मनाया अपना 20th Birthday

Read More: Radhe Shyam Trailer Out पूजा हेगड़े और प्रभास की यूनीक लव स्टोरी को बयां करती है फिल्म

Connect With Us : Twitter Facebook