इंडिया न्यूज, मुंबई:
Tadap: बॉलीवुड सुपर स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) जल्द ही अपनी डेब्यू फिल्म तड़प (Tadap) से अपना फिल्मी करियर का आगाज कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से काफी बज क्रिएट है। फिल्म के पहले ट्रेलर से ही अहान शेट्टी पॉपुलर हो गए हैं। अक्षय कुमार सहित काफी स्टार्स ने उनके काम की तारीफ की है। फिल्म के 4 गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
तुमसे भी ज्यादा, तेरे सिवा जग में, तू जो मेरा हो गया है और होए इश्क ना के बाद अब इस फिल्म का अब दूसरा ट्रेलर (Trailer) भी रिलीज कर दिया गया है। पहले ट्रेलर की तरह अहान शेट्टी और तारा सुतारिया (Tara Sutaria)
स्टारर फिल्म तड़प का दूसरा ट्रेलर भी उतरा ही दिलचस्प है। ये ट्रेलर रॉ और रियल एक्शन मूव्स से भरपूर है।
(Tadap) अहान की डेब्यू परफॉर्मेंस काफी इंटरेस्टिंग लग रही है
सबसे मजेदार बात ये है कि कि अहान शेट्टी ने ये खुद एक्शन सीन्स परफॉर्म किए हैं। फिल्म के नए ट्रेलर में कुछ मनोरंजक डायलॉग भी हैं जैसे ‘सांप को दूध सिर्फ नाग पंचमी के दिन पिलाया जाता है बाकी के दिन घर में घुसने पर कुचल ही देते है’ और ‘बेटी ने प्यार की तड़प सुनी थी अब बाप प्यार की तड़प झेलेगा’। वहीं फिल्म के दूसरे ट्रेलर में हाई आक्टेन एक्शन सीन्स और एक प्यारी प्रेम कहानी को भी करीब से दिखाया गया है, जो दर्शको के दिल जो छू गया।
अहान की डेब्यू परफॉर्मेंस काफी इंटरेस्टिंग लग रही है, साथ फैंस उनके एक्सप्रेशन के कायल हो रहे हैं। इसके चलते फिल्म की रिलीज से पहले ही उनकी भूमिका ने उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा कर दिया है। अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित रजत अरोड़ा द्वारा लिखित व मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन तड़प 3 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Read More: Radhe Shyam Song Aashiqui Aa Gayi Teaser बेहद रोमांटिक नजर आए Prabhas-Pooja Hegde
Read More: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani रणवीर और आलिया की फिल्म के सेट से तस्वीरें हुई वायरल
Read More: Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding मेहमानों के लिए बुक हुए 40 होटल्स
Connect With Us: Twitter Facebook