Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad
इंवर्टर का रखो ध्यान नहीं हो जाएगा खराब
इंडिया न्यूज ।
Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad सर्दी में अगर इंवर्टर का अच्छे से ध्यान नहीं रखोगे तो जल्द ही खराब हो जाएगा । गर्मी हो या सर्दी जब बिजली चली जाती है तो सभी का ध्यान इंवर्टर की तरफ जाता है । सर्दी में लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का प्रयोग करते है जिसकी वजह से हीटर 400 के लगभग वोल्ट बिजली लेता है । जिसकी वजह से सारा दबाव इंवर्टर पर पड़ता है और फिर
खराब हो सकता है ।अगर इन्वर्टर ठीक है तो बिजली आने और जाने की समस्या से लगभग हर कोई निश्चिन्त रहता है। लेकिन, इंवर्टर के साथ-साथ बैटरी भी खराब हो तो चिंता और भी अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में अन्य चीजों की तरह इंवर्टर का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। कैसे रखे ख्याल
बिजली चले जाने के बाद अगर आप सोचते हो की इंवर्टर पर रूम हीटर लगाकर सर्दी से बचेंगे । तो आप गलत कर रहे है । एक रूम हीटर 400 के लगभग वोल्ट बिजली लेता है । जिसका असर बैटरी व इंवर्टर पर पड़ता है । जिसकी वजह से यें जल्दी खराब हो सकते है ।
अगर आप इंवर्टर पर गर्म बल्बों को जलाने के लिए प्रयोग करते है तो उसे छोड़ दीजिए । क्योकि गर्म बल्ब ज्यादा बिजली लेगा । जिसकी वजह से इंवर्टर पर ज्यादा दबाव होगा । वहीं जल्दी खराब भी हो जाएगा। गर्म बल्ब सामान्य बल्ब के मुकाबले अधिक वोल्टज लेते हैं । ऐसे में अगर आप सर्दियों में इंवर्टर से रूम हीटर न चलाकर गर्म बल्ब का भी इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको भी इसके बारे में सोचना चाहिए।
इंवर्टर का सबसे अहम हिस्सा है बैटरी। जिस तरह इंवर्टर मशीन का ख्याल रखने की जरूरत है ठीक वैसे ही बैटरी का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। बैटरी में सबसे जरूरी चीज होता है उसके वाटर लेवल को चेक करते रहना। अगर बैटरी में वाटर लेवल यानि एसिड कम है तो बैटरी बहुत जल्द खराब हो सकती है। इसलिए नियमित समय पर बैटरी में एसिड डालकर सबसे पहले उसे कुछ देर चार्ज करें फिर उसका इस्तेमाल करना चाहिए। बैटरी में एसिड डालने के लिए आप बाजार से खरीद सकती हैं।
कनेक्शन पॉइंट की सफाई करना भी बहुत जरूरी है। अगर कनेक्शन पॉइंट ठीक से साफ नहीं रहता है तो बिजली उप-डाउन करने लगती है। इसलिए कम से कम सप्ताह में दो बार पॉइंट की सफाई अवश्य करें । बैटरी में जिस जगह लाइट की तार जुड़ी होती है उस जगह कई बार कार्बन पकड़ लेता है,जिसकी वजह से परेशानी हो सकती है।
इंवर्टर को रखने के लिए हमेशा हवादार जगह का प्रयोग करना चाहिए । हर साामान की अपनी एक निश्चित जगह होती है । इस कारण ऐसा नहीं होता की इंवर्टर लिया और कही भी रख दिया,लेने से पहले रखने की व्यवस्था करनी चाहिए । किसी भी सामान को रखने के लिए एक निश्चित जगह होना चाहिए है। ऐसा नहीं सर्दियों के मौसम में हवा में अधिक नमी और दीवार में सीलन होने का डर रहता है, ऐसे में बैटरी को आप कभी भी दीवार से सटाकर न रखें। आपको बता दें कि इंवर्टर एक फैन युक्त मशीन है जिसके लिए हवादार जगह ही सही है।
इंवर्टर की सफाई करने में डर लगता है या बिजली का झटका लगने का डर रहता है तो कभी भी खुद से सफाई न करें। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट को भी बुला सकती हैं।
इंवर्टर की सफाई करने से पहले पॉवर को आॅफ करना कतई न भूलें।
सर्दियों के मौसम में समय-समय पर चार्जिंग पॉइंट और कनेक्शन पॉइंट की सफाई करते रहे।
सफाई करने से दौरान पैरों में चप्पल और हाथों में ग्लव्स जरूर पहने।
Take Care of The Inverter It Will Not Go Bad
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…