Tanushree Dutta Accident
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। कभी बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से चार-चांद लगाने वाली तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया। तनुश्री दत्ता एक समय में जाना-माना नाम थीं लेकिन समय के साथ उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया से वो अब भी दूर नहीं हैं और हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से ही उन्होंने अपने एक्सीडेंट की खबर दी। तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का महाकाल के दर्शन के लिए जाते समय एक्सीडेंट हो गया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दुर्घटना के बारे में बताया है।

Tanushree Dutta Accident

तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर मंदिर-दर्शन की फोटोज शेयर की हैं और दुर्घटना की वजह भी बताई है। तनुश्री ने बताया कि वे गाड़ी के ब्रेक फेल होने के बाद एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं। तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘आज का दिन एडवेंचरस रहा!!

Tanushree Dutta with Crew at Mahakaal Mandir

आखिर में, महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचीं। मंदिर के रास्ते में एक अजीब दुर्घटना हुई. ब्रेक फेल होने के बाद, गाड़ी टकरा गई। बस कुछ टांके लगे…जय श्री महाकाल!’ तनुश्री ने पैर में आई चोट की भी एक तस्वीर शेयर की है। फोटो से जाहिर है कि एक्ट्रेस के घुटने में गहरी चोट आई है।

Tanushree Dutta Accident injury.

 

साल 2005 में किया था डेब्यू
तनुश्री (Tanushree Dutta) के फैंस और करीबी उनके लिए चिंतित हो गए हैं। वे कमेंट करके एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Tanushree Dutta Accident

तनुश्री का एक फैन दुर्घटना पर हैरानी जताते हुए लिखता है, ‘ओह माई गॉड। अपनी हेल्थ का ध्यान रखें। बाबा महाकाल का आशीर्वाद बना रहे। तनुश्री ने साल 2005 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ में काम किया था। इस फिल्म में वह इमरान हाशमी के संग लीड रोल में नजर आई थीं।

अचानक फिल्मों से हुईं गायब

Tanushree Dutta Accident

तनुश्री (Tanushree Dutta) ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की थी, लेकिन एक्टिंग से ज्यादा उनके बोल्ड सीन ने लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद उनकी किस्मत जैसे चमक ही उठी।

एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में उन्हें मिलती गई. जिनमें ढोल, भागमभाग, हॉर्न ओके प्लीज, रिस्क, सास बहू और सेंसेक्स, गुड बॉय बैड बॉय आदि जैसी फिल्में शामिल है। आखिरी बार उन्हें साल 2010 में आई फिल्म अपार्टमेंट रेंट एट यू में देखा गया था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Bhool Bhulaiyaa 2: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच कुछ ऐसा कह गईं Kiara Advani, शर्म से लाल हुए Kartik Aaryan, बोले – ‘गलती सुधार लो’

यह भी पढ़ें :  हद से ज्यादा डीप नेकलाइन ड्रेस पहन फोटो खिंचवा रही थीं उर्फी जावेद की बहन, सामने से फिसल गई डॉली की ड्रेस

यह भी पढ़ें : बोड़म अंगूरी भाभी बनने के लिए इतनी मोटी रकम लेती हैं शुभांगी अत्रे, जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

यह भी पढ़ें : Fact : 109 साल पहले इंश्योरेंस पॉलिसी और गहने गिरवी रखकर बनाई गई थी पहली फिल्म, बजट जान हिल जाएंगे आप!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube