इंडिया न्यूज़, मुंबई

Tara Sutaria Spotted At Airport Returns From Hyderabad तारा सुतारिया एक भारतीय फिल्‍म एवं टेलीविजन अभिनेत्री हैं। वह अभिनय के अलावा गायन भी करती हैं। वह फिल्‍मों में अपना डेब्‍यू करने से पहले अब तक कई टीवी सीरियल्‍स में अभिनय कर चुकी हैं। तारा का जन्‍म 19 नवम्‍बर 1995 को मुम्‍बई में हुआ था।

उन्‍होंने सेंट ऐन्‍ड्रयूज़ कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एण्‍ड कॉमर्स से स्‍नातक की डिग्री हासिल की है। तारा ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा जिसके बाद तारा, फिल्म मरजावां में नज़र आयी। आने वाले समय में तारा फिल्म एक विलन 2 में दिखाई देने वाली है। तारा सुतारिया को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also: Tamannaah Bhatia Flying To Jammu Spotted At Airport

Read More: Aryan Khan जल्द ही करेंगे बॉलीवुड डेब्यू !

Connect With Us : Twitter Facebook