इंडिया न्यूज, मुंबई:
Telugu Lyricist Kandikonda Passes Away: साउथ के पॉपुलर और दिग्गज कांदिकोंडा (Telugu Lyricist Kandikonda) का शनिवार शाम को निधन हो गया है। कांदिकोंडा के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। बता दें कि 49 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक कांदिकोंडा का निधन कई हेल्थ कॉम्पलीकेशन्स की वजह से हुआ है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कांदिकोंडा पिछले 2 सालों से थ्रोट कैंसर से पीड़ित थे।

इसके साथ ही वह आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपने दोस्तों से आर्थिक मदद भी मांगी थी। कांदिकोंडा के निधन की जानकारी तेलुगु सिने राइटर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट डॉक्टर पारुचुरी गोपालकृष्णा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उनके द्वारा दी गई इस बुरी खबर को सुनकर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी बड़ा झटका लगा है।

सभी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिंगर स्मिता ने उनको लेकर ट्वीट किया कि मैं ट्विटर और इंडस्ट्री परिवार को बताना चाहती हूं कि गीतकार कांदिकोंडा अब नहीं रहे हैं। भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी से गुजरने की ताकत दें। ओम शांति।

पॉपुलर सिंगर मंगली मे लिखा, अगर आप अपने खतों के शब्दो को पढ़ते हैं, इस दुनिया ने मुझे सपोर्ट किया अन्ना। कितने सारे शानदार गाने आपने लिखे। भले ही आप फिजिकली हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन आप अपने गानों के जरिए हमेशा हमारे साथ रहेंगे अन्ना।

 

कांदिकोंडा के बारे में बता दें कि उन्होंने 100 से ज्यादा तेलुगु और तमिल फिल्मों के लिए लिरिक्स लिखे। उन्होंने दिग्गज सिंगर ए आर रहमान और पॉपुलर म्यूजिशयन युवान शंकर राजा, डी अम्मान, मणि शर्मा जैसों के लिए भी गाने लिखे थे।

Read More: Hollywood Film Uncharted विवादित सीन के कारण वियतनाम में बैन हुई फिल्म !

Read More: The Kashmir Files Team Meets To Pm Modi मोदी ने की टीम की तारीफ

Read More: Runway 34 Teaser अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने शेयर किया टीजर

Read More:  Radhe Shyam Box Office Collection फिल्म ने शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमा लिया

Read More: Krrish 4 Film ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म की जल्द शुरू होगी शूटिंग

Connect With Us : Twitter Facebook