इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:
The Batman:हॉलीवुड फिल्म बैटमैन (The Batman) के डायरेक्टर मैट रीव्स ने फिल्म का नया मोशन पोस्टर (Motion Poster) शेयर किया है। बता दें कि इस नए पोस्टर में रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) बैटमैन के किरदार में नजर आ रहे हैं। हालांकि पोस्टर शेयर करते हुए मैट ने सवाल भी खड़ा किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, सब कुछ सवाल करें। इस मोशन पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
पोस्टर में आप देखेंगे कि रॉबर्ट यानी कि बैटमैन बारिश में भीग रहे हैं और रेड कलर की लाइट में बैटमैन का चेहरा एक सवाल की परछाई की तरह दिख रहा है। वहीं मोशन पोस्टर को देखकर लग रहा है कि इस बार ये फिल्म पहले से ज्यादा डार्क होने वाली है। बता दें कि फिल्म अगले साल 4 मार्च को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें रॉबेर्ट, बैटमैन के किरदार में नजर आ रहे थे। वहीं कैटवुमन के किरदार की भी इसमें झलक दिखी थी जिसमें वह अलग विग पहनकर आती हैं ताकि उनकी पहचान छिपी रहे। फिल्म के डायरेक्टर मैट ने इससे पहले एक इंटरव्यू में रॉबर्ट को फिल्म में लेने के बारे में कहा था कि फिल्म गुड टाइम में रॉबर्ट की एक्टिंग देखने के बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए उन्हें चुना।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.