होम / Live Update / 24 lakhs खर्च कर विदेश भेजी बहू, वहां जाकर जो बोली सुन दंग रह गया परिवार

24 lakhs खर्च कर विदेश भेजी बहू, वहां जाकर जो बोली सुन दंग रह गया परिवार

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 23, 2021, 10:48 am IST
ADVERTISEMENT
24 lakhs खर्च कर विदेश भेजी बहू, वहां जाकर जो बोली सुन दंग रह गया परिवार

The daughter-in-law sent abroad after spending 24 lakhs, the family was stunned to hear the quote

इंडिया न्यूज, जगराओं :
पढ़ी लिखी लड़की तलाशकर उसकी शादी अपने बेटे से करवाई। शादी के बाद भी उसकी पढ़ाई जारी रही। परिवार भी खुश था कि बहू खूब पढ़ रही है। इसके बाद जब उसने उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की इच्छा जाहिर की तो परिवार ने लाखों रुपए खर्च कर उसे पड़ने के लिए कनाडा भेज दिया। वहां जाकर लड़की ने जो कुछ अपने पति व ससुराल पक्ष के साथ किया उसे जानकर सब दंग रह गए। दंग होते भी क्यों न बहू को विदेश भेजने के लिए ससुराल पक्ष ने 24 लाख रुपए खर्च किए थे काफी रकम ब्याज पर भी उठाई गई थी।

Refusing to Call Her Husband There After Reaching Canada

एएसआई राजविंदर पाल सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह निवासी गांव खुदाई चक तहसील जगराओं ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी शादी जोबनप्रीत कौर निवासी धुरकोट के साथ नवंबर, 2016 में हुई थी। शादी के समय उन्होंने लड़की परिवार से दहेज में कुछ भी नहीं लिया। जोबनप्रीत ने पीटीए का कोर्स किया हुआ था। इस कारण शादी की 1 वर्ष बाद वह कहने लगी कि उसे कनाडा जाना है । उसके कहने पर उसने और माता पिता ने उसकी पढ़ाई पर भारी भरकम खर्च करके उसे नवंबर, 2017 में कनाडा भेज दिया।

First Changed College, Then Phone Number

अमनदीप ने बताया कि उसके परिवार ने जोबनप्रीत का वीजा लगवाने, कनाडा में कॉलेज की फीस भरने, शॉपिंग और नकदी आदि का खर्च उठाया। इसमें उनके कुल 24 लाख 17 हजार 499 रुपए खर्च हुए। अमनदीप ने कहा कि जोबनप्रीत जब कनाडा पहुंच गई तो उसने अपनी मर्जी से पहले कॉलेज बदला और फिर अपने फोन नंबर बदल लिया। कई बार प्रयास करने पर जब उससे बात हुई तो उसने उसे कनाडा बुलाने से इनकार कर दिया। अमनदीप सिंह की शिकायत की पड़ताल के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी जोबनप्रीत कौर, ससुर बलजिंदर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Canada

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT