इंडिया न्यूज़, बिहार।
ट्यूशन पढ़ने गई 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म (rape) की वारदात। बच्ची के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसके मुताबिक बच्ची अपनी एक टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने गयी थी। लेकिन मैडम किसी काम से उसे घर पर छोड़ कहीं चली गईं।
(The girl wept and narrated her ordeal: Teacher’s minor brother raped a 6-year-old girl)
उसी समय टीचर के नाबालिग भाई (minor brother) ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। घर वाले बच्ची को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
(The girl wept and narrated her ordeal: Teacher’s minor brother raped a 6-year-old girl)
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube